फिल्म द ताशकंद खोलेगी लाल बहादुर शास्त्री की जिंदगी के कई अनसुने राज़, देखें Trailer

बॉलीवुड: आज कल बॉलीवुड इंडस्ट्री में बायोग्राफी फिल्म मेकिंग ट्रेंड चल रहा है. इन दिनों पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर की जीवनी पर बनी फिल्म द ताशकंद फाइल्स का ट्रेलर रिलीज हो चूका है. इस फिल्म में मंदिरा बेदी, नसीरुद्दीन शाह और मिथुन चक्रवर्ती मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. इससे पहले फिल्म से ही जुडे कई दमदार पोस्टर्स और लुक सामने आए थे, जिन्हें सोशल मीडिया पर काफी अच्छी रिस्पॉन्स मिला था. ये फिल्म अगले महिने 12 अप्रैल को रिलीज की जाएगी. ये फिल्म भारत के पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री की बायोग्राफी पर आधारित है. साथ ही इस फिल्म का एक पोस्टर भी रिलीज किया गया है जिसमें फिल्म की पूरी स्टार कास्ट एक साथ नजर आ रही है.


इस फिल्म की खास बात ये है कि इस मिल्म में लाल बहादुर शास्त्री की मौत से जुड़ा सच दिखाया जाएगा. फिल्म के निर्माता ने इस फिल्म की घोषणा 2018 में कर दी थी, जिसके बाद से ही लोगों में इस फिल्म को लेकर क्रेज बना हुआ है. साथ ही बता दें कि ये एक थ्रीलर फिल्म होगी.


देखिये फिल्म द ताशकंद फाइल्स का ट्रेलर वीडियो पोस्ट…





कई ट्विटर उपभोक्ताओं ने फिल्म के निर्देशक को फिल्म की बधाई देते हुए ट्रेलर को अच्छा बताया है. कई को कहना है कि बहुत ही जबरदस्त ट्रेलर है. ट्रेलर के वादे को पूरा करने के लिए आपने जो शानदार कास्ट इकट्ठी की है वो बहुत जबसदस्त है. औपको फिल्म के लिए शुभकामनाएं.


Also Read: दीपिका पादुकोण का जला हुआ चेहरा देखकर घबराये फैंस, छप्पाक का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज़


कई उपभोक्ताओं का कहना है कि ये फिल्म सब फिल्मों में ब्लॉकबस्टर साबित होगी. वहीं एक उपभोक्ता लिखा कि जब ये देश गांधी का नेहरू का है तो शस्त्री का क्यों नहीं. इतना ही नहीं कुछ लोग इस ट्रेलर से ना खुश भी नजर आए.


Also Read: धोनी के सवालों का बेटी जीवा ने दिया 6 भाषाओं जवाब, देखें वायरल VIDEO


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )