फिल्म ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ के ट्रेलर ने किया सोनिया-राहुल पर सीधा वार

बॉलीवुड: फिल्म जगत के बहुत पुराने स्टार अनुपम खेर की आगामी फिल्म ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ का ट्रेलर रिलीज़ हो चूका है. इस फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के पूरे जीवन गाथा के बारे में दिखाया गया है कि कब वो देश के प्रधानमंत्री बनें और कैसे उन्होंने देश को चलाया. अनुपम खेर मनमोहन सिंह के किरदार में अच्छे से ढल रहे हैं और इनके साथ एक्टर अक्षय खन्ना यानी संजय बारू पीएम मनमोहन सिंह के एडवाइसर के किरदार में लीड रोल में नजर आ रहे हैं. मनमोहन सिंह के हर एक फैसले में अक्षय खन्ना का रोल दिखाया गया है. इस ट्रेलर में सोनिया गांधी, राहुल गांधी और मेनका गांधी सभी के किरदार को दिखाया गया है.

 

स्व. ए.पी.जे.अब्दुल कलाम और साथ ही सोनिया गांधी और इनके साथ कई अन्य राजनैतिक व्यक्ति सभी नजर आएंगे. इसके अलावा अनुपम खेर का ऐसा गेटअप बनाया गया है जिसमें वो बिल्कुल मनमोहन सिंह की तरह ही लग रहे हैं. फिल्म में ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि वो मनमोहन सिंह का किरदार कैसे निभाते है.

 

देखिये ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ का ट्रेलर वीडियो…

 

 

Also Read: Video: पब्लिक डिमांड पर पूनम पांडे ने शेयर किया अब तक का सबसे हॉट क्रिसमस वीडियो

 

 

‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ 11 जनवरी को रिलीज होगी. यह फिल्म मनमोहन सिंह के पूर्व मीडिया सलाहकार संजय बारू की किताब पर आधारित है. फिल्म में मनमोहन सिंह की भूमिका अनुपम खेर निभा रहे हैं. जबकि बारू की भूमिका में अक्षय खन्ना और दिव्या सेठ शाहर मनमोहन सिंह की पत्नी गुरशरण कौर की भूमिका में हैं.इस फिल्म की कहानी हंसल मेहता ने लिखी है और फिल्म को सुनील बोहरा प्रोड्यूस कर रहे हैं और इससे पहले सुनील ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’,’साहेब बीवी और गैंगस्टर’ जैसी फिल्में प्रोड्यूस कर चुके हैं, जो कि काफी हिट हुई थी.

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )