उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार फ्रांस (France) के बहाने आतंकियों के समर्थन में उतरे लोगों पर बेहद सख्त नजर आ रही है. सीएम योगी के निर्देश पर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) के छात्र और एआईएमआईएम (AIMMIM) नेता फरहान जुबैरी (Farhan Zubairi) के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. मुख्यमंत्री ने जुबैरी की तत्काल गिरफ़्तारी के आदेश भी दिए हैं. बता दें कि जुबैरी ने फ़्रांस की घटना को लेकर मुसलमानों का अपमान करने वालों का सिर कलम करने की बात कही थी.
वीडियो वायरल के बाद से फरार
फरहान जुबैरी की जहरीली भाषणबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसके बाद से वह फरार है. अब पुलिस उनके खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ़्तारी के लिए दबिश दे रही है. आरोप है कि फ़्रांस के राष्ट्रपति द्वारा इस्लामिक कट्टरपंथियों पर दिए बयान के बाद फरहान जुबैरी ने आपत्तिजनक और भड़काऊ बयान दिया था.
मुसलमान का अपमान तो सिर कलम कर देंगे
जुबैर ने प्रदर्शनकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा था कि अगर कोई मुसलमानों का अपमान करेगा तो उसका सिर कलम कर देंगे. छात्र नेता ने कहा कि अगर कोई पैगम्बर मुहम्मद की तरफ एक उंगली भी उठाएगा तो हम उसकी उंगली तोड़ देंगे और अगर कोई आंख उठा कर देखेगा तो उसकी आंखें निकाल लेंगे. अगर कोई उनका अपमान करेगा तो उसका सिर कलम कर देंगे.
एंटी सीएए प्रोटेस्ट में था शामिल
बता दें कि फरहान ने सीएए और एनआरसी के खिलाफ हुए प्रदर्शनों में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया था. वह 12 फरवरी को हिंदू छात्रों पर हुई फायरिंग के आरोप में जेल भी जा चुका है. इस मामले में मुकदमा पूर्व छात्र निशित शर्मा ने दर्ज कराया था.
मुनव्वर राणा ने उगला जहर
इससे पहले मशहूर शायर मुनव्वर राना ने कहा, ‘आप विवाद को जन्म देकर लोगों को उकसा रहे हैं. मोहम्मद साहब का कार्टून बनाकर उसे कत्ल के लिए मजबूर किया गया, अगर उस स्टूडेंट की जगह मैं भी होता तो वही करता जो उसने किया.’ उन्होंने आगे कहा कि मजहब मां की तरह होता है, अगर कोई आपकी मां का बुरा कार्टून बनाता है या गाली देता है उसका कत्ल करना गुनाह नहीं.
Also Read: मथुरा: नंद बाबा मंदिर में धोखा देकर पढ़ी नमाज, मो. चांद समेत 4 के खिलाफ केस दर्ज
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )