सीलबंद मकान का ताला तोड़ना पड़ा महंगा, मनोज तिवारी के खिलाफ FIR दर्ज

भारतीय जनता पार्टी से बीजेपी सांसद मनोज तिवारी के खिलाफ एमसीडी ने गोकुलपुरी थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। मनोज तिवारी पर आरोप है कि उन्होंने 16 सितंबर को दिल्ली की अनधिकृत कॉलनी गोकुलपुरी में निगम अधिकारियों के विरोध में एक सील बंद मकान का ताला तोड़ दिया था। उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 188 और डीएमसी एक्ट 461 और 465 के तहत केस दर्ज किया गया है।

 

सीएम केजरीवाल ने बीजेपी को घेरा

बता दें कि ताला तोड़े जाने का वीडियो सामने आने के बाद आम आदमी पार्टी ही नहीं कांग्रेस ने भी बीजेपी नेता मनोज तिवारी पर तीखा हमला किया। दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा की नोटबंदी और जीएसटी के बाद सीलिंग ने दिल्ली को बर्बाद कर दिया है। उन्होंने ट्टीट कर लिखा कि बीजेपी सुबह में सीलिंग करती है और शाम में ताला तोड़ती है, क्या वह समझती है कि लोग बेवकूफ हैं।

 

 

इस मामले में मनोज तिवारी का कहना है कि वह गोकुलपुरी गए थे जहां लोगों ने उन्हें बताया कि 1000 के बीच केवल एक घर को निगम ने सील किया है। उन्होंने कहा कि मैंने निगम की चुनिंदा नीति के विरुद्ध सील को तोड़ दिया। तिवारी ने बताया कि वहां के स्थानीय लोगों ने बताया है कि सभी मकान अवैध रूप से बनाए गए हैं लेकिन खास मकान को ही निगम ने कार्रवाई के लिए चुना। मनोज तिवारी ने कहा है कि वह सुप्रीम कोर्ट और उसकी निगरानी समिति से यह सुनिश्चित करने की अपील करना चाहते हैं कि सीलिंग अभियान के नाम पर चुनिंदा कार्रवाई न की जाए।

 

Also Read : Video: कार्यकर्ता ने बीजेपी सांसद के पैर धोकर पिया पानी, मचा विवाद

 

जानकारी के मुताबिक, आवासीय संपत्तियों का इस्तेमाल व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए करने वाले व्यापारिक प्रतिष्ठानों के खिलाफ सर्वोच्च न्यायालय द्वारा नियुक्त एक निगरानी समिति सीलिंग अभइयान चला रही है।

 

कांग्रेस ने मांगा तिवारी समेत बीजेपी सांसदों का इस्तीफा

बता दें कि सीलिंग के मुद्दे पर कांग्रेस न्याययुद्ध अभियान चला रही है और इस अभियान से प्रभावित लोगों को बचाने के लिए मनोज तिवारी समेत बीजेपी सांसदों के इस्तीफे की मांग भी की है। इस अभियान के संयोजक पूर्व कांग्रेस विधायक मुकेश खन्ना ने कहा कि गोकुलपुरी में नगर निगम ने जिस घर को सील किया उसका ताला तोड़कर मनोज तिवारी ने ड्रामा किया है।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )