हाल ही में सोशल मीडिया पर एक डॉक्यूमेंट्री को पोस्टर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस पोस्टर में मां काली के रूप को बेहद ही गलत तरीके से दिखाया गया है. जिसके बाद अब फिल्ममेकर लीना मणिमेकलाई के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. लीना के ऊपर दिल्ली पुलिस की IFSO यूनिट ने केस दर्ज किया है. पुलिस ने उनपर धारा 153A, 295A के तहत मामला दर्ज किया है. यूपी पुलिस ने आपराधिक साजिश, पूजा स्थल पर अपराध, जानबूझकर धार्मिक भावनाओं को आहत करने के इरादे से शांति भंग करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की है. पोस्टर रिलीज होने के बाद से लगातार सोशल मीडिया पर इसका विरोध हो रहा है.
हाल ही में शेयर किया फोटो
जानकारी के मुताबिक, हाल ही में लीना मनिमेकलाई ने पोस्टर साझा करते हुए लिखा है, “रिदम ऑफ़ कनाडा के हिस्से के तौर पर आगा खान स्टेडियम में अपनी हालिया फिल्म को लॉन्च करते हुए बेहद रोमांचित हूं. मैंने यह परफॉर्मेंस डॉक्युमेंट्री सीईआरसी इन माइग्रेशन एंड इंटीग्रेशन को-हॉर्ट के रूप में बनाई है. अपने क्रू के साथ एक्साइटेड महसूस कर रही हूं.”
Super thrilled to share the launch of my recent film – today at @AgaKhanMuseum as part of its “Rhythms of Canada”
Link: https://t.co/RAQimMt7LnI made this performance doc as a cohort of https://t.co/D5ywx1Y7Wu@YorkuAMPD @TorontoMet @YorkUFGS
Feeling pumped with my CREW❤️ pic.twitter.com/L8LDDnctC9
— Leena Manimekalai (@LeenaManimekali) July 2, 2022
शेयर की अपनी प्रतिक्रिया
यूपी और दिल्ली में केस दर्ज
लगातार हो रहे इस विरोध के बाद अब लीना मणिमेकलाई के खिलाफ दिल्ली और यूपी में एफआईआर दर्ज किया गया है. यूपी पुलिस ने आपराधिक साजिश, पूजा स्थल पर अपराध, जानबूझकर धार्मिक भावनाओं को आहत करने के इरादे से शांति भंग करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की है. वहीं दिल्ली पुलिस ने भी फिल्म मेकर के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कर ली है
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे फिल्म काली के एक आपत्ति जनक फोटो, जिससे जनमानस की धार्मिक भावनाएं आहत करने के संबंध मे थाना हजरतगंज पर सुसंगत धारा मे अभियोग पंजीकृत किया गया है, के संबंध मे @dcpcentrallko द्वारा दी गयी बाईट।@Uppolice pic.twitter.com/LYKalRVg4y
— POLICE COMMISSIONERATE LUCKNOW (@lkopolice) July 5, 2022
Delhi Police IFSO unit files an FIR under IPC sec 153A and 295A regarding a controversial poster pertaining to the film Kaali: Delhi Police
— ANI (@ANI) July 5, 2022
इस मामले में बवाल होने के बाद कनाडा में भारतीय उच्चआयोग ने फिल्म से सारे आपत्तिजनक चीजों और पोस्टर को तुरंत हटाने के लिए कहा है. भारतीय उच्चायोग ने बयान में कहा है कि उन्हें कनाडा के हिंदू नेताओं की तरफ से कई शिकायतें मिली हैं. शिकायत में कहा गया है कि पोस्टर में हिंदू देवी देवताओं की बेअदबी की गयी है.
कौन हैं लीना मनिमेकलाई?
लीना मनिमेकलाई स्वतंत्र फिल्ममेकर, पोएट और एक्ट्रेस हैं, जो अब तक दर्जन भर से ज्यादा डॉक्युमेंट्री बना चुकी हैं. फिल्ममेकर बनने से पहले उन्होंने बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया है. उनकी पहली डॉक्युमेंट्री 2003 में ‘महात्मा’ नाम से आई थी, जिसमें उन्होंने तमिलनाडु के अरक्कोनम के करीब मगट्टुचेरी गांव के अरुंधतियार समुदाय के बीच प्रचलित देवता को बेटियों को समर्पित करने की प्रथा के बारे में दिखाया था. वे अपनी डॉक्युमेंट्री के माध्यम से दलित महिलाओं के खिलाफ होने वाली हिंसा जैसे मुद्दे भी उजागर कर चुकी हैं. लीना ने हाल में हिंदू देवी देवताओं का अपमान करने पर गिरफ्तार किए गए मोहम्मद जुबैर की रिहाई का अभियान चलाया था.