बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी (Dishta Patni) के बरेली स्थित आवास पर शुक्रवार तड़के करीब 3:30 बजे अज्ञात बदमाशों ने नौ राउंड गोलियां चला दीं। बाइक सवार दो हमलावर वारदात को अंजाम देने के बाद नैनीताल हाईवे की ओर फरार हो गए। इनमें आगे बैठे युवक ने हेलमेट पहन रखा था।
गोल्डी बरार गैंग ने ली जिम्मेदारी
इस घटना की जिम्मेदारी गैंगस्टर गोल्डी बरार के सहयोगी रोहित गोदारा की कथित आईडी से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ली गई। पोस्ट में स्वामी अनिरुद्धाचार्य और स्वामी प्रेमानंद के खिलाफ अभिनेत्री की बहन खुशबू पाटनी की टिप्पणी पर नाराजगी जताई गई है। साथ ही भविष्य में ऐसा दोहराने पर जान से मारने की धमकी दी गई।
परिवार घटना के समय मौजूद था घर पर
फायरिंग के समय दिशा पाटनी के पिता और सेवानिवृत्त सीओ जगदीश पाटनी, मां तथा बहन खुशबू पाटनी घर के अंदर सो रहे थे। पुलिस जांच में पाया गया कि घर की बालकनी और छज्जे पर गोलियों के कई निशान मौजूद हैं। शुरुआती जांच में तीन बर्स्ट फायर से नौ राउंड गोली चलने की पुष्टि हुई।
पहले भी हुई थी रेकी और हवाई फायर
सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल में सामने आया कि घटना से एक दिन पहले भी दो युवक बाइक से गली में पहुंचे थे और घर के बाहर हवाई फायरिंग कर भाग निकले थे। हालांकि उस समय परिवार ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। शुक्रवार को लगातार फायरिंग के बाद उन्हें साजिश की आशंका हुई और पुलिस को सूचना दी।
पिता जगदीश पटानी ने बेटी का किया बचाव
दिशा पटानी के पिता जगदीश पटानी ने बेटी का बचाव करते हुए कहा कि उनकी टिप्पणी को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है। मीडिया से बातचीत में उन्होंने स्पष्ट किया, खुशबू (दिशा पटानी की बहन) को गलत तरीके से दिखाया गया है और उन्हें बेवजह प्रेमानंद जी महाराज के मामले में घसीटा जा रहा है। हम सनातनी हैं और साधु-संतों का सम्मान करते हैं। यदि कोई उनके बयान को गलत अर्थ में प्रस्तुत कर रहा है, तो यह हमें बदनाम करने की साजिश है।
पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा
एसएसपी अनुराग आर्य ने घटना स्थल का निरीक्षण कर पाटनी परिवार को सुरक्षा प्रदान की है। घर पर चार पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए हैं और दो गनर भी सुरक्षा में लगाए गए हैं। पुलिस ने एसपी सिटी और एसपी क्राइम के नेतृत्व में पांच टीमें बनाकर जांच शुरू कर दी है।