उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद (Firozabad) जिले में एक बीकॉम की छात्रा को किडनैप कर उसका धर्मांतरण (Conversion) करने के बाद निकाह (Nikah) करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपी मो. आरिफ (Mohammad Arif) ने छात्रा को अपने जाल में फंसाकर किडनैप कर लिया और फिर धर्म परिवर्तन कराकर उसे मुसलमान बना दिया। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लड़की को बरामद कर लिया है।
पूरा मामला रसूलपुर थाना क्षेत्र का है। यहां की रहने वाली हिंदू लड़की बीकॉम की छात्रा है। बीते 25 अप्रेल को वह अपने भाई को लेकर किसी काम से उसके स्कूल गई थी। इस बीच रामगढ़ थाना क्षेत्र के आकाशवाणी रोड का रहने आरिफ आया और छात्रा को बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया। वहीं, बहन के दूसरे युवक के साथ जाने पर भाई ने इसकी सूचना अपने परिजनों को दी।
इसके बाद लड़की के परिजनों ने उसे तलाशना शुरू किया, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। ऐसे में छात्रा के पिता ने थाने में जाकर पुलिस को तहरीर दी और आरिफ को नामजद किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ उत्तर प्रदेश विधि धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम 2021 के तहत मुकदमा दर्ज किया। इसके बाद आरिफ को गिरफ्तार करने के लिए लगातार दबिश देने लगी, लेकिन वह कहीं हाथ नहीं आया।
इसी दौरान 5 मई को पुलिस को मुखबिर से आरिफ के बारे में जानकारी मिली। सूचना के आधार पर पुलिस ने आरिफ को दखल की पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया और उसकी निशानदेही पर छात्रा को भी बरामद कर लिया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरिफ से पूछताछ की। पूछताछ में आरिफ ने पुलिस को बताया कि वह छात्रा का धर्मांतरण कराने के बाद उससे निकाह कर चुका है। हालांकि, धर्म परिवर्तन से संबंधित उसने किसी तरह का कागजात नहीं दिया।
मामले में सीओ सिटी हरि मोहन सिंह ने बताया कि डिग्री कॉलेज की छात्रा के गायब होने से उसके परिजन बेहद परेशान थे और उन्होंने एक युवक पर शक जाहिर किया था। इसके आधार पर छात्रा के पिता ने केस दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। छात्रा का मेडिकल कराकर अदालत के सामने पेश किया जा रहा है।