Bangladesh Violence: बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के खिलाफ हिंसा लगातार जारी है। सुनामगंज जिले में जॉय महापात्रो (Joy Mohapatra) नामक एक हिंदू व्यक्ति की हत्या कर दी गई। परिजनों का आरोप है कि एक स्थानीय व्यक्ति ने महापात्रो के साथ मारपीट की और उन्हें जहर दे दिया। हालत बिगड़ने पर उन्हें सिलहट उस्मानी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।
परिवार का आरोप और जांच की मांग
महापात्रो के परिवार का कहना है कि घटना के बाद से वे न्याय की मांग कर रहे हैं और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई चाहते हैं। उनका आरोप है कि यह हमला जानबूझकर किया गया और इसमें स्थानीय स्तर पर शत्रुता की भूमिका हो सकती है। प्रशासन की ओर से मामले की जांच की बात कही जा रही है, हालांकि अभी तक किसी गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं हुई है।
Also Read: ’18 दिनों में 6 हिंदुओं की हत्या…’, बांग्लादेश में हिंदुओं का अस्तित्व खतरे में
इससे पहले भी हुई कई हिंदुओ की हत्या
- 18 दिसंबर 2025: दीपू चंद्र दास – ईशनिंदा के आरोप में भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या, बाद में शव जला दिया गया
- 24–25 दिसंबर 2025: अमृत मंडल– भीड़ की हिंसा में मौत
- 29 दिसंबर 2025: बजेंद्र बिस्वास – गोली मारकर हत्या
- 3 जनवरी 2026 (मौत): खोकन चंद्र दास (शरियतपुर) – चाकू से हमला और आगजनी (31 दिसंबर 2025 हमला), इलाज के दौरान निधन
- 5 जनवरी 2026: राणा प्रताप बैरागी (जशोर) – गोली मारकर और गला काटकर हत्या
- 5 जनवरी 2026 (रात): शरत चक्रवर्ती मणि (नरसिंगदी) – धारदार हथियारों से हमला



