भले ही आज अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला के निधन को पूरा एक साल बीत गया है लेकिन आज भी लोगों के दिल में उनकी यादें वैसी की वैसी ही हैं। बिग बॉस के बाद सिद्धार्थ शुक्ला के फैंस में तगड़ा इजाफा हुआ था। लोग उनके बोलने के तरीके, स्टाइल और हर बात को कॉपी करने लगे थे। शो में उनकी और शहनाज गिल की दोस्ती को भी लोगों ने काफी पसंद किया था। पिछले साल आज ही के दिन हार्ट अटैक की वजह से 40 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया था। एक्टिंग के अलावा सिद्धार्थ विवादों की वजह से भी अक्सर सुर्खियों में आ जाते थे। आज उनसे जुड़े कुछ चर्चित विवादों के बारे में हम आपको बताएंगे।
तेज रफ्तार गाड़ी चलाने पर आए थे सुर्खियों में
सिद्धार्थ शुक्ला एक बार तेज रफ्तार से कार चलाने की वजह से मुश्किलों में पड़ गए थे। यह घटना कई साल पुरानी है। रैश ड्राइविंग के लिए उन्हें ट्रैफिक पुलिस से फटकार भी पड़ी थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस दौरान गाड़ी पर से उनका नियंत्रण भी खो गया था।
रश्मि देसाई के साथ भी हो चुका विवाद
बिग बॉस 13 के दौरान सिद्धार्थ और रश्मि के बीच कई बार लड़ाई देखने को मिली थी। लेकिन इससे पहले भी दोनों के बीच विवाद हो चुका है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ‘दिल से दिल तक’ शो के दौरान दोनों के बीच जमकर तकरार देखने को मिली थी। बता दें कि कई रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया था कि दोनों एक दूसरे को डेट भी कर चुके हैं।
कुणाल वर्मा से सेट पर हुई लड़ाई
सिद्धार्थ अपनी गुस्से के लिए जाने जाते थे। टीवी सीरियल ‘दिल से दिल तक’ के दौरान उनकी लड़ाई कुणाल वर्मा से हो गई थी। इसके बाद कुणाल ने सिद्धार्थ पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सेट पर दोनों के बीच बहस हुई थी जिसके बाद सिद्धार्थ ने उन पर पानी फेंक दिया था।
शराब पीकर गाड़ी चलाने का आरोप
साल 2014 में एक्टर पर शराब पीकर गाड़ी चलाने का आरोप लग चुका है। बताया जाता है कि इसके लिए उन पर दो हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया था।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )