Lucknow Musical Park: लखनऊ का संगीत और कथक से बहुत पुराना रिश्ता है, और इस शहर ने कई बड़े संगीतकारों को जन्म दिया है, जैसे पं. बिरजू महाराज, बेगम अख्तर और अनूप जलोटा। अब इस संगीत-प्रेमी शहर का ये कनेक्शन सीजी सिटी के म्यूजिकल पार्क (Musical Park) में भी नजर आ रहा है, जहां लोग संगीत की अलग-अलग दुनिया से रूबरू हो रहे हैं।
13 एकड़ में संगीत की जबरदस्त कलाकृतियां
हालांकि लखनऊ में बहुत सारे पार्क हैं, लेकिन ये म्यूजिकल पार्क पूरी तरह से अलग है। 13 एकड़ में फैला ये पार्क संगीत और कला का बेहतरीन संगम है। यहां कुल 34 कलाकृतियां और वाद्ययंत्र हैं, जो संगीत की गहरी समझ देने का काम करती हैं। पार्क का औपचारिक उद्घाटन अभी बाकी है, लेकिन 18 जनवरी से यह आम लोगों के लिए खुल चुका है।
Also Read – सुनहरा मौका! S25 की लॉन्चिंग से पहले सैमसंग गैलेक्सी S24 Ultra हुआ सस्ता, जानें कीमत
300 टन कबाड़ से बना पार्क
पार्क को खास बनाने के लिए यहां एक समुद्री जहाज की कलाकृति बनाई गई है, जो टाइटेनिक के जहाज जैसी दिखती है। इसे पंजाब और कानपुर के कलाकारों ने करीब 6 महीने में तैयार किया है। इसमें जाकिर हुसैन की संगीत शैली पर आधारित कई कलाकृतियां भी हैं, जैसे शिव जी की रूद्रवीणा, वायलिन ट्रंप पैड, नगाड़ा, सरोद, पियानो और बर्निंग बैन। इन सब कलाकृतियों को 300 टन कबाड़ से बनाया गया है।
फिल्मी गानों और गायकों की जानकारी
इस पार्क में हर कलाकृति के पास एक म्यूजिक सिस्टम है, जिससे वह खास राग या थाट बजता है, जो उस कलाकृति से मेल खाता है। इसके अलावा, हर कलाकृति के पास फिल्मी गानों और गायकों की जानकारी भी दी गई है, ताकि लोग संगीत के बारे में और जान सकें।
Also Read – प्रयागराज : 22 जनवरी को आयोजित होगी कैबिनेट बैठक, इन मुद्दों पर होगी बात
एंट्री प्राइस
पार्क में फटाफट स्पोर्ट्स एरीना भी बनाया जा रहा है, जहां आपको हर तरह के खेलों के उपकरण मिलेंगे। पार्क में एंट्री के लिए बच्चों से 30 रुपये और युवाओं से 50 रुपये लिए जाएंगे, और वीकेंड पर ये रेट दोगुने हो जाएंगे।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)