गुजरात (Gujarat) से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. जहां के महीसागर जिले में जहरीले सांप (Snake) ने एक 60 वर्षीय बुजुर्ग को डस लिया. वहीं, तुरंत बाद उस बुजुर्ग ने भी सांप को काट लिया. जिसके बाद दोनों की मौत हो गई. यह घटना गुजरात (Gujarat) के वडोदरा से 120 किलोमीटर दूर संतरामपुर तहसील के अजनवा गांव की है. इस मामले को जानकर हर कोई हैरान रह गया.
Also Read: यूपी: मदरसे में हथियार के बाद अब मिला गोमांस, आक्रोशित लोगों ने की तोड़फोड़, इलाके में तनाव
अजनवा गांव के निवासी और सरपंच कानू बारिया ने बताया कि एक खेत से ट्रक पर मक्का लादा जा रहा था. इस दौरान एक सांप (Snake) बाहर निकलकर बाहर आया. वहां मौजूद लोग सांप देखते ही भाग गए. लेकिन 60 वर्षीय बुजुर्ग पर्वत गाला बारिया यह दावा करते हुए वहीं खड़ा रहा कि उसने कई बार सांप पकड़े हैं. जिसके बाद सांप के बाहर निकलते ही बारिया ने सांप को पकड़ा. इस दौरान सांप ने बुजुर्ग के मुंह और हाथ पर डस लिया. इस पर गुस्साए बुजुर्ग ने भी सांप को काट लिया और सांप की मौत हो गई.
इसके बाद बुजुर्ग गाला बारिया को गांव के अस्पताल (Hospital) में ही इलाज के लिए ले जाया गया. जहां उसकी हालत खराब होने पर उसे गोधरा रेफर कर दिया गया. लेकिन, शरीर में सांप का जहर (Poison) फैल जाने के कारण उसकी भी मौत हो गई.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )