पहले दराज फिर एसडीएम की जेब में गया लिफाफा, CCTV में रिश्वत लेते धरा गए साहब, DM ने छीन लिया चार्ज

उत्तर प्रदेश (Utttar Pradesh) के औरैया (Auraiya) जिले की सदर तहसील में तैनात उप जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह (SDM Rakesh Kumar Singh) एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। उनके कार्यालय का एक सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें वह मंडी सचिव से लिफाफा यानि रिश्वत लेते नजर आ रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद जिले के प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मच गया है और भ्रष्टाचार के खिलाफ सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति पर भी सवाल खड़े होने लगे हैं।

वीडियो वायरल

वायरल फुटेज में साफ दिखाई देता है कि मंडी सचिव ने एक लिफाफा SDM की मेज पर रखा, अभिवादन किया और बाहर निकल गए। इसके बाद राकेश कुमार सिंह ने लिफाफे को सावधानी से उठाकर अपनी जेब में रख लिया। बताया जा रहा है कि यह फुटेज उनके ही कार्यालय के किसी कर्मचारी ने बाहर लीक किया, जिससे यह पूरा मामला उजागर हुआ।

कई विवादो में पहले भी घिरे 

राकेश कुमार सिंह का नाम पहले भी कई बार विवादों से जुड़ा रहा है। छुट्टी के दिन न्यायालय लगाकर आदेश पारित करने से लेकर अन्य प्रशासनिक अनियमितताओं तक, उनकी कार्यशैली पर सवाल उठते रहे हैं। इस बार वीडियो ने उनके कथित भ्रष्टाचार को भी उजागर कर दिया है।

SDM पद से हटाए गए राकेश

वाही अब वीडियो वायरल होने के बाद एसडीएम राकेश कुमार सिंह को उनके पद से हटा दिया गया है। उनकी जगह अजय आनंद को नया एसडीएम नियुक्त किया गया है।

एडीएम को सौंपी गई जांच

जिलाधिकारी डॉ. इंद्रमणी त्रिपाठी ने पूरे मामले की जांच एडीएम अविनाश चंद्र मौर्या को सौंपी है। एडीएम ने बताया कि लिफाफा प्रकरण की विस्तृत जांच की जाएगी और उसी आधार पर आगे की कार्रवाई तय होगी।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )