उत्तर प्रदेश सरकार (Uttar Pradesh Government) मेरठ (Meerut) में स्वच्छता और पर्यावरण को लेकर एक बड़ी पहल करने जा रही है। जिले के प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह (Dharampal Singh) ने ऐलान किया है कि मेरठ में एक अत्याधुनिक मशीन लगाई जाएगी, जो कूड़े से कंपोस्ट खाद और ऊर्जा बनाएगी। उन्होंने कहा कि जब यह खाद खेतों में इस्तेमाल होगी, तो पैदावार बढ़ेगी, जिससे किसानों को प्रत्यक्ष लाभ होगा। धर्मपाल सिंह ने यह भी स्पष्ट किया कि “कूड़े से सोना” बनाने की उनकी बात का अर्थ यही था कि जब बेकार कचरा उपयोगी खाद में बदलेगा, तो वह किसानों के लिए ‘सोने’ के समान होगा।
बैठक में विकास योजनाओं की समीक्षा
धर्मपाल सिंह ने सोमवार को विकास भवन में विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में स्वच्छ पेयजल, विद्युत आपूर्ति, राशन वितरण, पेंशन, विवाह अनुदान, गोसंरक्षण, संक्रामक रोग नियंत्रण, और दुग्ध विकास जैसे विषयों पर चर्चा की गई। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी विभाग तीन महीने की कार्य योजना बनाकर काम करें और यह सुनिश्चित करें कि बरसात से पहले नालों की सफाई हो जाए। साथ ही यह भी कहा कि जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में शत-प्रतिशत पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।
बिजली और सड़कों की मरम्मत के निर्देश
प्रभारी मंत्री ने आंधी के कारण टूटे बिजली के तार, खंभे और ट्रांसफॉर्मरों को युद्धस्तर पर ठीक कराने के आदेश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि बरसात के कारण जो सड़कें क्षतिग्रस्त हुई हैं, उनकी मरम्मत शीघ्र कराई जाए।
संक्रामक रोग नियंत्रण पर विशेष जोर
संक्रमण की रोकथाम के लिए टीकाकरण, एंटी लार्वा स्प्रे और फॉगिंग कराने के भी निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि गोशालाओं में हरे चारे और भूसे की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित की जाए ताकि पशुओं को किसी तरह की दिक्कत न हो।
बैठक में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की उपस्थिति
इस अहम बैठक में सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेयी, विधायक अमित अग्रवाल, एमएलसी अश्विनी त्यागी, सीडीओ नूपुर गोयल, एसएसपी विपिन ताडा समेत कई प्रमुख अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
विपक्ष का पलटवार
उप्र के दुग्ध मंत्री जी से आग्रह है कि वो पहले कन्नौज में बने-बनाए काउ मिल्क प्लांट को ही चलाकर दुध-किसानों के लिए कुछ आमदनी की व्यवस्था कर दें फिर ‘कूड़े से सोना बनाने की मशीन’ की बात करें।
लगता है भाजपा में दूर की फेंकने का कम्पटीशन चल रहा है। शायद मंत्री जी का तात्पर्य ये है… pic.twitter.com/9r6nkEOvSW
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) May 26, 2025
धर्मपाल सिंह के इस बयान पर विपक्षी पार्टियों ने तीखा पलटवार किया है। समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने अपने एक्स पोस्ट के ज़रिए भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि ‘पहले कन्नौज में बना काउ मिल्क प्लांट तो चालू करा दें, फिर कूड़े से सोना बनाने की मशीन की बात करें। भाजपा में इन दिनों दूर से फेंकने का मुकाबला चल रहा है।’
धर्मपाल सिंह का जवाब
लखनऊ (Lucknow) में एक बयान में कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि वे खुद किसान परिवार से हैं और कूड़े, गन्ने और चीनी में फर्क जानते हैं। उन्होंने कहा कि एनटीपीसी द्वारा मेरठ में तीन करोड़ रुपये की लागत से कूड़े से ऊर्जा और खाद बनाने की परियोजना लाई जा रही है। विपक्ष उनके बयान का गलत मतलब निकालकर भ्रम फैला रहा है।