Shahjahanpur Road Accident: शाहजहांपुर के मदनापुर क्षेत्र में आज एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें दिल्ली जा रहे एक परिवार के पांच सदस्य अपनी जान गंवा बैठे। हादसे में दो मासूम बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, नवादा कांट के निवासी रियासत अली, उनकी पत्नी आमना, सात वर्षीय बेटी गुड़िया, बेटा सुभान, अरमान, बेटी खुशी, और रामपुर बब्क्करपुर के रहने वाले दानिश अली, उनकी पत्नी अन्नू और सात साल की बेटी नूर कार में सवार होकर दिल्ली जा रहे थे। हादसा उस समय हुआ जब इनकी कार ट्रक से टकरा गई। हादसे में रियासत अली, उनकी पत्नी आमना, बेटी गुड़िया, दानिश अली और उनकी बेटी नूर की मौत हो गई। जबकि अन्य पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनका इलाज शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।
Also Read: बीते साढ़े सात साल में यूपी में मिलीं कितनी नौकरियां ?, सीएम योगी ने सदन में पेश किया आंकड़ा
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दुर्घटना स्थल पर तीन लोगों की तत्काल मौत हो गई, जबकि दो लोगों ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ा। घायलों की स्थिति गंभीर है और उनका इलाज जारी है। पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है, और घटना स्थल का निरीक्षण करके कारणों का पता लगाया जा रहा है।
डीएम और पुलिस अधिकारियों ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल-चाल लिया और उपचार की स्थिति का जायजा लिया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
Also Read: कॉमेडियन सुनील पाल का मुख्यमंत्री योगी को ‘धन्यवाद’, कहा- आप हमेशा UP के CM बने रहें
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )