ये 5 प्रोजेक्ट बदल देंगे राम नगरी की तस्वीर, अयोध्या को हाईटेक बनाने की चल रही तैयारी

श्रीराम मंदिर के भव्य निर्माण का इंतजार हर किसी को है। सरकार पूरी कोशिश में है कि अयोध्या की तस्वीर बदल दी जाए। ऐसे में राम मंदिर के अलावा अयोध्या में पांच ऐसे प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है, जो कि अयोध्या की तस्वीर बदल देंगे। जी हां, जहां एक तरफ खबर है कि जनवरी 2024 तक भगवान श्रीराम अपने गर्भ गृह में विराजमान हो जाएंगे। वहीं दूसरी तरफ इसके साथ ही साथ अयोध्या को विश्व के मानचित्र पर पर्यटन की नगरी में भी विख्यात करने को लेकर कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। आइए आपको इन योजनाओं के बारे में बताते हैं।

इन पांच प्रोजेक्ट पर चल रहा काम

राम नगरी में श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई असुविधा ना हो इसको लेकर 4 पथ का निर्माण किया जा रहा है। सुग्रीम किला से राम जन्मभूमि तक लगभग 600 मीटर लंबा पथ निर्माण किया जा रहा है। जिसका निर्माण जनवरी 2022 से शुरू हुआ है और दिसंबर तक इसको कंप्लीट करने का प्रयास किया जा रहा है। करीब 39 करोड़ रुपए की इस योजना पर कार्य लगातार जारी है।

सहादतगंज से लेकर राम पैड़ी तक लगभग 13 किलोमीटर राम पथ का निर्माण किया जाएगा, जिसमें लगभग 797 करोड़ों रुपए की लागत है। इसके साथ ही भक्ति पथ जो सिंगार हाद से राम जन्मभूमि तक लगभग 800 मीटर लंबी सड़क होगी, जिसकी लागत लगभग 620000000 रुपए है। धर्म पथ 2 किलोमीटर का होगा। यह राष्ट्रीय राजमार्ग से नया घाट यानी लता मंगेशकर चौक तक बनाया जाएगा। ऐसा भी कहा जा रही है कि यह दुनिया की सबसे हाईटेक सड़कों में से एक होगी।

अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का काम लगभग 90 परसेंट पूरा कर लिया गया है। भगवान राम की मंदिर नुमा अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन को बनाया जा रहा है, जिससे अयोध्या आने वाले पर्यटक या श्रद्धालु अयोध्या पहुंचते ही उनको इस बात का आभास हो कि वह धर्म नगरी अयोध्या में हैं। दिसंबर 23 तक अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन यात्रियों के लिए खोल दिया जाएगा।

धर्म नगरी अयोध्या में बनने वाला एयरपोर्ट श्रीराम एयरपोर्ट के नाम से जाना जाएगा। इसका निर्माण भी राम मंदिर के मॉडल पर किया जा रहा है। एयरपोर्ट में खास बात यह है कि राम मंदिर में लगने वाले बंसी पहाड़पुर के पिंक स्टोन से भी श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण किया जा रहा है। दिसंबर 23 तक श्री राम इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पहले तेज का काम भी पूरा हो जाएगा।

राम नगरी अयोध्या में नेशनल हाईवे के किनारे अंतरराष्ट्रीय बस स्टेशन बनकर तैयार हो गया है। आगामी दिनों में माता सीता के जन्म स्थली जनकपुर नेपाल से सीधे अयोध्या से जनकपुर श्रद्धालु दर्शन कर सकते हैं।

Also read: पुलिस स्मृति दिवस: लखनऊ पुलिस लाइन में CM योगी ने शहीद पुलिसकर्मियों को दी श्रद्धांजलि

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )