हाल ही में बिजनौर जिले में एक सिपाही को युवती ने फंसाने का मामला सामने आया था. दरअसल, सिपाही पर युवती ने दबाव बनाने के लिए अपनी नस काटने और उसके साथ ही साथियों पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया. ब्लैकमेल कर पांच लाख रुपये मांगे तथा जानलेवा हमला किया. इस मामले में सीजेएम शारिब अली ने महिला और उसके पति समेत पांच लोगों के खिलाफ इस मामले में उन्हें विचारण के लिए तलब किया है.
ये है मामला
जानकारी के मुताबिक, कोर्ट में दायर वाद में ग्राम मोरना के हरपाल सिंह ने आरोप लगाया कि उसका बेटा केशव प्रसाद यूपी पुलिस में सिपाही है. जोकि रायबरेली में तैनात है. हेमलता नाम की महिला ने फेसबुक के माध्यम से उसे प्रेमजाल में फंसा लिया, षड़यंत्र के तहत वह थाना गुरुबख्श गंज गई और सिपाही पर दबाव बनाने के लिए अपने हाथ की नस काट ली. जिसके बाद पुलिस ने उसका इलाज कराया.
24 मार्च को हेमलता गांव मोरना पहुंची और सिपाही के परिवार वालों से गाली गलौज की. दुष्कर्म के मामले में फंसाने की धमकी दी. सिपाही और उसके दो साथियों के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया. फैसले के लिए पांच लाख रुपये मांगे. सिपाही का पिता हरपाल अपने साथियों के साथ पांच लाख रुपये लेकर फैसले की बात करने महिला के गांव जा रहा था, रास्ते में महिला और उसके पति ने पैसे लूट लिए और जानलेवा हमला किया.
कोर्ट ने महिला ने किया तलब
अधिवक्ता मनोज ढाका के अनुसार इस मामले में सीजेएम शारिब अली ने प्रथम दृष्ट्या अपराध बनने पर महिला, उसके पति रासुल, अजय, दीपक और नरेंद्र सिंह को कोर्ट में तलब किया है.
Also read : प्रतापगढ़ : तबादले के 8 साल बाद ड्यूटी ज्वाइन करने पहुंचा सिपाही तो दंग रह गए SP