राजधानी लखनऊ (Lucknow) में ओमेक्स सिटी (Omaxe City) में फ्लैट दिलाने के नाम पर 14 लोगों से करीब 55 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि ठग राहुल सिंह ( Rahul Singh) नामक व्यक्ति था, जिसने खुद को ओमेक्स ग्रुप से जुड़ा बताते हुए रकम अपने व्यक्तिगत बैंक खाते में जमा कराई थी।
कंपनी ने की थी तत्काल कार्रवाई
सूत्रों के अनुसार, यह मामला करीब दो वर्ष पूर्व ओमेक्स ग्रुप के संज्ञान में आया था। कंपनी ने तत्परता दिखाते हुए आंतरिक जांच कर राहुल सिंह के खिलाफ कार्रवाई की थी। ओमेक्स ने इस पूरे प्रकरण से अपना कोई संबंध न होने की बात स्पष्ट की थी और संबंधित अधिकारियों को सभी तथ्यों की जानकारी भी प्रदान की थी।
न्यायालय ने की याचिका खारिज
इस घटना के बाद पीड़ितों ने न्यायालय में एक रिट याचिका दायर की थी, जिसमें कंपनी को भी पक्षकार बनाया गया था। हालांकि, न्यायालय ने तथ्यों के अभाव में याचिका को खारिज कर दिया।
प्रबंधन की भूमिका से इंकार
पुलिस जांच और न्यायिक प्रक्रिया दोनों में यह पाया गया कि ओमेक्स ग्रुप के किसी निदेशक या प्रबंधन पदाधिकारी की कोई भूमिका नहीं थी। पूरा प्रकरण राहुल सिंह द्वारा की गई व्यक्तिगत ठगी का मामला है, जिसका ओमेक्स ग्रुप से कोई प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष संबंध नहीं पाया गया।

















































