आज कल के समय में लोग बड़े बड़े मोबाइल का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं. ऐसे में फोन कंपनियों ने भी बड़े मॉडल वाले फोन को बनाना करना शुरू कर दिया है. पर कई बार बड़े फोन के इस्तेमाल के दौरान हमें कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. जैसे की बड़े स्क्रीन वाले मोबाइल को एक हाथ से चलाना खास कर कि एक हाथ से उसमें टाइपिंग करना बेहद ही मुश्किल काम है. ये दिक्कत सबसे ज्यादा चैटिंग के समय ही सामने आती है. इसी समस्या को देखते हुए आज हम आपको एक ऐसी ट्रिक के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप एक हाथ से ही टाइपिंग कर सकते हैं.
टाइपिंग को आसान बनाने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स
जानकारी के मुताबिक, टाइपिंग में आसानी लाने के लिए आपको एक थर्ड पार्टी एप का इस्तेमाल करना पड़ेगा.
हम जिस ऐप की बात कर रहे हैं वह GBoard ऐप है. यह गूगल का कीबोर्ड ऐप है, जो कुछ स्मार्टफोन में पहले से इंस्टॉल मिलता है. हालांकि अगर आपके फोन में यह कीबोर्ड नहीं है तो आप गूगल प्ले स्टोर से जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं. अब जानें आगे के स्टेप्स
– फोन में Gboard ऐप को डिफॉल्ट कीबोर्ड के रूप में सिलेक्ट करें.
– इसके लिए आपको अपने फोन की Settings में जाकर Keyboard सर्च करना होगा और डिफॉल्ट कीबोर्ड सिलेक्ट करना होगा.
– अब किसी भी चैट को ओपन करके कीबोर्ड खोल लें.
– नीचे की तरफ दिए गए कोमा (,) को थोड़ी देर दबाकर रखें.
– यहां आपको तीन विकल्प इमोजी, सेटिंग और वन हैंडेड मोड दिखेंगे. तीसरे ऑप्शन पर चले जाएं.
– ऐसा करने पर कीबोर्ड साइज में छोटा हो जाएगा और आसानी से एक हाथ से टाइपिंग हो सकेगी.
– आप चाहें तो अपने हिसाब से इसकी पोजिशन भी बदल सकते हैं.
Also Read : Tech News: सोशल मीडिया पर खुद को सेफ रखने के लिए फॉलो करें सरकार के दिए हुए ये Tips