Operation Sindoor: सीमा सड़क संगठन के स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने ‘भारत माता की जय’ के उद्घोष के साथ भारतीय सेना के अद्वितीय शौर्य को नमन किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में भारतीय सेना ने पूरे देश का मस्तक गर्व से ऊंचा कर दिया है।
‘ऑपरेशन सिंदूर’ में आतंकियों को दिया मुंहतोड़ जवाब
रक्षा मंत्री ने मंगलवार रात को चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का जिक्र करते हुए बताया कि भारतीय सेना ने आतंकी ठिकानों पर सटीक और संयमित कार्रवाई कर एक नया इतिहास रच दिया। उन्होंने बताया कि यह ऑपरेशन बेहद योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया गया और इसके दौरान नागरिक ठिकानों को किसी प्रकार की क्षति नहीं पहुंचाई गई।
‘हनुमान जी के आदर्शों का पालन किया’
रक्षा मंत्री ने कहा हमने हनुमान जी के उस आदर्श का पालन किया, जो उन्होंने अशोक वाटिका उजाड़ते समय किया। वही इस कार्रवाई को भारतीय मूल्यों से जोड़ते हुए रामचरितमानस की चौपाई का उल्लेख किया, “जिन्ह मोहि मारा, ते मैं मारे।” उन्होंने कहा कि भारत ने केवल उन्हीं आतंकियों पर कार्रवाई की है, जिन्होंने निर्दोष नागरिकों पर हमला किया था।
सेना की सराहना
राजनाथ सिंह ने सेना की सटीक रणनीति, सतर्कता और मानवीय संवेदनशीलता की प्रशंसा करते हुए कहा कि सभी लक्ष्यों को समयबद्ध और सफलतापूर्वक ध्वस्त किया गया। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया गया कि कोई नागरिक हानि न हो।
प्रधानमंत्री मोदी को दिया धन्यवाद
रक्षा मंत्री ने ऑपरेशन को पूर्ण समर्थन देने और सेना को मजबूत करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि भारत ने अपनी भूमि पर हुए आतंकी हमलों का उत्तर देने के लिए ‘राइट टू रिस्पॉन्ड’ का प्रयोग किया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह कार्रवाई पूरी तरह सोच-समझकर की गई थी और इसका उद्देश्य केवल आतंकियों के ठिकानों और उनके इन्फ्रास्ट्रक्चर को ध्वस्त करना था, जिससे उनके हौसले पस्त हों।




















































