‘डोंट टच SDM साहब, बीच चौराहे पर गोली मरवा दें तो क्या कर लेंगे’, गोरखपुर में प्रशासन पर क्यों भड़के BJP नेता जयप्रकाश निषाद ?

गोरखपुर (Gorakhpur) में भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद जयप्रकाश निषाद (Jaiprakash Nishad) ने पुलिस और प्रशासन पर जमकर गुस्सा निकाला। शुक्रवार को उन्होंने गोरखपुर के अमरोहा गांव में हुए शिवधनी निषाद हत्याकांड को लेकर प्रशासन की निंदा की। जयप्रकाश निषाद ने आरोप लगाया कि प्रशासन पीड़ित परिवार को सुरक्षा देने में नाकाम रहा है और उन्होंने एसडीएम और इंस्पेक्टर को घेरा।

इस मामले में गुस्से से भरे जयप्रकाश निषाद ने कहा, “अगर तुम्हारे बाप या बेटे को कोई गोली मारकर हत्या कर दे, तो तुम क्या करोगे?” उन्होंने एसडीएम से कहा, “क्या बीच चौराहे पर हम भी गोली मरवा दें तो तुम कुछ कर पाओगे?” निषाद ने प्रशासन की लापरवाही पर कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि पुलिस और प्रशासन केवल अपनी जिम्मेदारी से बचने के लिए काम कर रहे हैं।

यह विवाद 3 दिसंबर को गोरखपुर के अमरोहा गांव में शिवधनी उर्फ रामधनी निषाद की गोली मारकर हत्या के बाद शुरू हुआ। आरोप है कि पड़ोसी पीकलू से साइकिल और बाइक खड़ी करने को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद पीकलू ने शिवधनी को गोली मार दी। इस घटना के बाद 5 दिसंबर को जयप्रकाश निषाद पीड़ित परिवार से मिलने उनके घर पहुंचे, लेकिन वहां सुरक्षा के इंतजाम न होने और प्रशासन की कार्रवाई पर उन्होंने आपत्ति जताई।

गुस्से में आकर जयप्रकाश निषाद ने पुलिस और प्रशासन को खूब खरी-खोटी सुनाई। उन्होंने एसडीएम और इंस्पेक्टर के सामने ही कहा कि अब क्या कोई संवेदना भी व्यक्त करने नहीं जा सकता। उन्होंने प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए पीड़ित परिवार को सुरक्षा देने की मांग की है।

Also Read: ‘मुस्लिम वोट के लिए संभल-संभल कर रही सपा और कांग्रेस’, मायावती ने बीजेपी को भी दी नसीहत

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )