चुनाव आयोग ने नेताओं की बदजुबानी पर सख्त रुख अपना रखा है, इसके बावजूद नेता अपनी जुबान पर लगाम लगाने से बाज नहीं आ रहे हैं. आजम खान के बाद अब बहुजन समाज पार्टी (BSP) के पूर्व विधायक विजय यादव (Vijay Yadav) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला बोला है.
विजय यादव ने कहा कि “जो अपनी बीवी का नहीं हुआ, वह आपका क्या होगा. लोकतंत्र खतरे में है, अगर नरेंद्र मोदी दोबारा प्रधानमंत्री बन गया, तो आपको और हमें वोट डालने नहीं देगा. लोकतंत्र खतरे में पड़ जाएगा, दोबारा चुनाव नहीं होगा और लोकतंत्र खत्म हो जाएगा. यह भारतीय जनता पार्टी के बड़े-बड़े नेता कह रहे हैं, साक्षी महाराज जैसे.”
विजय यादव यहीं नहीं रुके उन्होंने मंच से कहा कि अगर नरेंद्र मोदी दोबारा आ गया तो बहुत बड़ा अत्याचार हो जाएगा. मंदिर मुद्दे पर विजय यादव ने कहा कि अगर मंदिर बनाना ही होता तो पहले ही बना देते, केंद्र में भी भाजपा प्रदेश में भी भाजपा लेकिन उसके बावजूद मंदिर नहीं बना है. अगर यह मंदिर बना देंगे तो फिर उनके पास कोई मुद्दा ही नहीं बचेगा, इसलिए यह मंदिर का निर्माण नहीं कर रहे हैं.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )