पंजाब (Punjab) के पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा (DGP Mohammad Mustafa) ने अपने बेटे अकील अख्तर (Akeel Akhtar) की मौत पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि उनका बेटा पिछले 18 सालों से नशे की लत से जूझ रहा था। मुस्तफा के अनुसार, अकील का ड्रग्स की ओवरडोज लेने के कारण निधन हुआ। उन्होंने बताया कि, ‘अकील ने ड्रग्स का इंजेक्शन लिया था, जिसकी ओवरडोज हो गई। शुरुआती जांच में भी यही सामने आया है।’ मुस्तफा ने बताया कि परिवार ने कई बार उसका इलाज करवाने की कोशिश की ,’2007 से इलाज चल रहा था, पर वह पूरी तरह उबर नहीं पाया। एक बार तो उसने घर में आग तक लगा दी थी।’
परिवार पर हत्या का मुकदमा
इस पूरे मामले ने तब तूल पकड़ा जब हरियाणा पुलिस ने मुस्तफा और उनकी पत्नी रजिया सुल्ताना , जो पंजाब में तीन बार विधायक और मंत्री रह चुकी हैं, के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया। FIR में अकील की पत्नी और बहन के नाम भी शामिल हैं। 35 वर्षीय अकील अख्तर का शव संदिग्ध हालात में पंचकूला स्थित घर से बरामद हुआ था। पुलिस ने जांच के लिए SIT का गठन कर दिया है।
अवैध संबंधों के आरोप
केस में चौंकाने वाला आरोप यह भी सामने आया कि मुस्तफा के अपनी बहू के साथ अवैध संबंध थे और इसी कारण बेटे की हत्या की गई। हालांकि मुस्तफा ने इन आरोपों को पूरी तरह बेहूदा और झूठा बताया है। उनका कहना है कि यह सब उनकी छवि खराब करने की साजिश है।
पड़ोसी की शिकायत से खुला मामला
शुरुआत में पुलिस ने इस केस को ‘ओपन एंड शट केस’ यानी सामान्य मौत मान लिया था। लेकिन मामला तब पलट गया जब पड़ोसी शम्सुद्दीन ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। उनके अनुसार, अकील ने मरने से पहले एक वीडियो जारी किया था, जिसमें उसने परिवार पर गंभीर आरोप लगाए थे। वीडियो में अकील ने कहा था कि, मुझे मेरे परिवार से खतरा है और वो मुझे किसी केस में फंसा सकते है।
हाई-प्रोफाइल परिवार होने से बढ़ी चर्चा
अकील अख्तर एक हाई-प्रोफाइल परिवार से ताल्लुक रखता था। उसके पिता पंजाब पुलिस के पूर्व डीजीपी, और मां पूर्व मंत्री रहीं। मां रजिया सुल्ताना मलेरकोटला, जो पंजाब का इकलौता मुस्लिम बहुल जिला है, से विधायक चुनी जाती रही हैं। पंचकूला डीसीपी सृष्टि गुप्ता के मुताबिक, अकील वकील के पेशे से जुड़ा था और मौत की जानकारी परिवार ने ही दी थी। हालांकि अब मामले के नए पहलुओं ने पूरे पंजाब और हरियाणा में राजनीतिक हलचल मचा दी है।





















































