भारत सरकार ने प्रशासनिक क्षमता निर्माण को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए वरिष्ठ आईएएस अधिकारी (सेवानिवृत्त), एस. राधा चौहान (IAS Radha Chauhan) को कैपेसिटी बिल्डिंग कमीशन (CBC) की पूर्णकालिक अध्यक्ष नियुक्त किया है। कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने इस नियुक्ति को मंजूरी दी है।

तीन वर्षों का कार्यकाल
उत्तर प्रदेश कैडर की 1988 बैच की अधिकारी रहीं चौहान इस पद पर नियुक्ति की तिथि से तीन वर्षों तक अथवा अगले आदेश तक अपनी सेवाएं देंगी। वह इससे पहले कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (DoPT) की सचिव के रूप में कार्य कर चुकी हैं।
Also Read- UP के नए मुख्य सचिव बनाए गए शशि प्रकाश गोयल, सीएम योगी के भरोसेमंद अफसरों में हैं शामिल
कैपेसिटी बिल्डिंग कमीशन में नेतृत्व परिवर्तन
चौहान के कार्यभार संभालने तक, आयोग के वर्तमान अंशकालिक अध्यक्ष आदिल ज़ैनुलभाई का कार्यकाल 1 अगस्त 2025 से विशेष छूट के तहत बढ़ा दिया गया है। यह विस्तार सेवा शर्तों के खंड ‘एल’ के तहत प्रदान किया गया है, जो सामान्यतः लागू खंड ‘बी’ पर अपवाद के रूप में लागू किया गया है।
एस. राधा चौहान: एक अनुभवी प्रशासक
एस. राधा चौहान (S. Radha Chauhan) ने केंद्र और राज्य स्तरों पर कई वरिष्ठ पदों पर कार्य किया है। उनके पास प्रशासनिक दक्षता, रणनीतिक नेतृत्व और नीति निर्माण में गहरी समझ है। उनके नेतृत्व में CBC को नई दिशा और गति मिलने की उम्मीद है।
कैपेसिटी बिल्डिंग कमीशन
2021 में स्थापित CBC, मिशन कर्मयोगी के तहत सरकारी कर्मचारियों के लिए क्षमता निर्माण कार्यक्रमों का मूल्यांकन और मार्गदर्शन करता है। आयोग का नेतृत्व देश की सिविल सेवाओं में डिजिटल प्रशिक्षण, संस्थागत शिक्षण और प्रदर्शन आधारित प्रणाली को सुदृढ़ करने में अहम भूमिका निभाता है।


















































