रेप पीड़िता आत्मदाह: पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर गिरफ्तार, मृतका ने लगाए थे संगीन इल्जाम

यूपी के पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर (Retired IPS Amitabh Thakur) को शुक्रवार को लखनऊ (Lucknow) में गिरफ्तार कर लिया गया है. उनको हजरतगंज कोतवाली में रखा गया है. बता दें, घोसी से बसपा सांसद अतुल राय पर रेप का आरोप लगानी वाली लड़की और गवाह की मौत के मामले में एसआईटी की रिपोर्ट पर अमिताभ ठाकुर के खिलाफ पर एफआईआर दर्ज की गई थी. इसके बाद अमिताभ ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनको रेप पीड़िता को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में गिरफ्तार किया गया है. पीड़िता ने मौत से पहले अमिताभ ठाकुर पर कई गंभीर इल्जाम लगाए थे, उनके खिलाफ यह कार्रवाई एसआईटी जांच रिपोर्ट के आधार पर की गई है.



बता दें कि मऊ जिले के घोसी से सांसद अतुल राय पर रेप का आरोप लगाने वाली पीड़िता का मंगलवार की सुबह दिल्ली के अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. पीड़िता और उसके एक साथी ने 16 अगस्त की सुबह सुप्रीम कोर्ट के सामने आत्मदाह कर लिया था, जिसमें पीड़िता लगभग 80 फीसदी जल गई थी और उसका साथी सत्यम भी बुरी तरह जल गया था. सत्यम ने शनिवार को ही दम तोड़ दिया था. पीड़िता को बचाने के लिए डॉक्टरों ने बहुत प्रयास किया लेकिन अत्यधिक जल जाने और सेप्टीसीमिया हो जाने की वजह से उसे बचाया नहीं जा सका.


आत्मदाह करने से पहले पीड़िता ने अपने मित्र सत्यम के साथ एक फेसबुक लाइव किया था, जिसमें वाराणसी पुलिस के कुछ लोगों पर जबरन प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था. आत्मदाह की घटना के बाद योगी सरकार ने गंभीरता दिखाते हुए घटना के कुछ घंटे बाद ही वाराणसी के एसएसपी रहे अमित पाठक को गाजियाबाद के डीआईजी के पद से हटा दिया गया. साथ ही वाराणसी के कैंट थाना प्रभारी राकेश सिंह और मामले की विवेचना कर रहे गिरजा शंकर यादव को निलंबित कर दिया गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए बुधवार 18 अगस्त को राज्य सरकार ने एसआईटी के हवाले जांच कर दी थी. एसआईटी में डीजी आरके विश्वकर्मा और एडीजी नीरा रावत को रखा गया है. एसआईटी अब मामले के हर पहलू की जांच कर दो सप्ताह में अपनी रिपोर्ट शासन को सौंपनी है.


जानें पूरा मामला

मऊ जिले की घोसी लोकसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी सांसद अतुल राय के खिलाफ बलिया की रहने वाली पीड़िता ने एक मई 2019 को वाराणसी के लंका थाने में दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया था. पीड़िता का आरोप है कि अतुल राय ने सात मार्च 2018 को उसे लंका स्थित अपने फ्लैट में पत्नी से मिलाने के बहाने बुलाया था. वहां पहुंचने पर उसके साथ दुष्कर्म किया गया और अश्लील वीडियो भी बना लिया. एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने अतुल राय पर शिकंजा कसा तो वो अंडरग्राउंड हो गए, और चुनाव में जीत हासिल करते ही सरेंडर कर दिया था. इसके बाद से नैनी जेल में हैं.


बलिया की रहने वाली युवती ने अपने दोस्त सत्यम प्रकाश राय के साथ दिल्ली सुप्रीम कोर्ट (SC) के गेट के बाहर खुद को आग लगा ली थी. आत्मदाह से ऐन पहले फेसबुक लाइव करते हुए लड़की और उसके दोस्त ने यूपी के कई पुलिस अफसरों समेत कुछ अन्य लोगों पर परेशान करने और दबाव बनाने का आरोप लगाया था. पीड़िता ने सबसे अधिक आरोप तत्कालीन आईजी अमिताभ ठाकुर के खिलाफ लगाए थे. उसने इस पूरे मामले के लिए अमिताभ को जिम्मेदार ठहराया था.


Also Read: UP: मायावती सरकार में हुए 1400 करोड़ के घोटाले में तेज हुई कार्रवाई, मंत्रियों के बाद अब अधिकारियों से होगी पूछताछ


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )