Video: सत्ता में वापसी पर शिवराज सिंह चौहान बोले, ‘हो सकता है पूरे पांच साल भी न लगें’

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान फिर से सत्ता में वापसी को लेकर बड़ा बयान दिया है. भोपाल में सीएम हाउस में शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हो सकता है यहां वापस आने में 5 साल भी पूरे न लगे. बुधनी सीट से विधायक शिवराज ने यहां इशारों-इशारों में कहा कि हो सकता है कि राज्य में बीजेपी सरकार की वापसी को पूरे पांच साल भी न लगें. पूर्व सीएम का यह बयान राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है.

 

Also Read: राहुल गाँधी ने उड़ाईं ‘ड्रोन’ नियमों की धज्जियाँ, क्या कांग्रेस अध्यक्ष को नहीं थी नियमों की जानकारी?

 

पूर्व मुख्यमंत्री अपने कार्यकताओं को संबोधित कर रहे थे. अपने संबोधन में अचानक शिवराज बोले- “इस डोम (पंडाल) में यह मेरा आखिरी कार्यक्रम है”. शिवराज के मुंह से सुनते ही वहां बैठी महिला तुरंत बोली क्या ”भैया, पांच साल बाद फिर आएंगे.” महिला के इस सवाल पर बिना देरी किये शिवराज बोलते है कि ”हो सकता है 5 साल भी पूरे न लगें.”

 

देखिये, शिवराज का यह पूरा वीडियो

 

 

Also Read: जानें, 15 साल की एंटी इनकंबेसी के बावजूद शिवराज के राज को खत्म करने में क्यों छूट गए कांग्रेस के पसीने

 

‘अपने संबोधन में शिवराज ने कहा कि “इसी पंडाल में मैंने पंचायतें करके जनता के हित में कई फैसले किए. दुनिया में उन फैसलों की मिसाल वर्षों तक लोग ढूंढ नहीं पाएंगे. सीएम हाउस जनता के कल्याण का केंद्र था. यह पंडाल मध्य प्रदेश के विकास के कई फैसलों का साक्षी रहा है.” बता दें, सीएम हाउस में बने इस पंडाल में मुख्यमंत्री रहते शिवराज सिंह चौहान ने कई घोषणाएं कर चुके हैं.

 

Also Read: जब भांजे ने की शिवराज से शिकायत तो मामा शिवराज ने जवाब से कर दिया लाजवाब, पढ़ते ही मुस्कुराएंगे

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )