कपड़ों की तरह बदलता है बीवियां’.. तीन तलाक के आरोपी पूर्व मंत्री गिरफ्तार, तीसरी पत्नी ने लगाया था छठे निकाह का आरोप

उत्तर प्रदेश के आगरा (Agra) में तीन तलाक (Triple Talaq) मामले में गुरुवार को पुलिस ने पूर्व मंत्री चौधरी बशीर (Former Minister Chaudhary Bashir) को गिरफ्तार कर लिया है. छह शादियां कर चुके चौधरी बशीर के खिलाफ 31 जुलाई को उसकी पत्नी नगमा ने मुकदमा दर्ज करवाया था. इस मामले में बशीर फरार चल रहे थे. उन्होंने अग्रिम जमानत की अर्जी दायर की थी, जो कि खारिज हो गई थी. ताजगंज के गोबर चौकी स्थित करीम नगर निवासी नगमा ने पूर्व मंत्री चौधरी बशीर के खिलाफ 31 जुलाई को मंटोला थाने में तीन तलाक का मुकदमा दर्ज कराया था.


जानकारी के मुताबिक, थाना ताजगंज के गोबर चौकी क्षेत्र की रहने वाली नगमा का निकाह 11 नवंबर 2012 को मंटोला थाना क्षेत्र निवासी पूर्व मंत्री चौधरी बशीर से हुआ था. नगमा, चौधरी बशीर की तीसरी पत्नी हैं. उनके दो बेटे हैं, बड़ा आठ व छोटा सात साल का है. नगमा का आरोप है कि निकाह के बाद से ही शौहर और ससुराल वाले उसका मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न कर रहे थे. जिसके चलते उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की थी. जिसका मुकदमा न्यायालय में चल रहा है. वह तीन साल से अपने मायके में रह रही हैं.


नगमा का आरोप है कि उन्हें 23 जुलाई को परिचितों के माध्यम से पता चला कि पूर्व मंत्री छठवां निकाह करने जा रहे हैं. वह अपनी ससुराल गईं तो वहां पर शौहर ने उनसे गाली- गलौज की. इसके बाद तीन तलाक देकर भगा दिया. वह इसकी शिकायत करने मंटोला थाने गईं तो उनकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई. थाने से भी उन्हें भगा दिया गया. पीड़िता ने मामले में एसएसपी के यहां शिकायत की थी. वहां से आदेश के बाद पूर्व मंत्री चौधरी बशीर के खिलाफ तीन तलाक का मुकदमा दर्ज किया गया. इसके बाद बशीर की धरपकड़ के लिए दबिशें देना शुरू कर दी. पुलिस की पकड़ के आगे बशीर टूट गया और गिरफ्तार हो गया. 



पीड़िता ने जताया पीएम और सीएम का आभार

बशीर के खिलाफ हत्या समेत कई और मामलों में कुल मिलाकर 13 मुकदमे दर्ज हैं. इस कार्रवाई के बाद पीड़िता नगमा ने तीन तलाक कानून बनाने के लिए मुस्लिम महिलाओं की तरफ से पीएम मोदी और सीएम योगी  का आभार भी जताया. नगमा ने कड़ी से कड़ी सजा की मांग की है.


Also Read: अवैध धर्मांतरण मामला: देश का जनसंख्या संतुलन बिगाड़कर अशांति फैलाने की थी साजिश, UP ATS की चार्जशीट में हुए चौंकाने वाले खुलासे


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )