Video: बीजेपी विधायक के पति की गुंडागर्दी, कोतवाली में ADM और ASP के सामने सीओ को मारी चप्पल

यूपी के बहराइच जिले के नानपारा विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी की विधायक माधुरी वर्मा के पूर्व विधायक पति दिलीप वर्मा ने शुक्रवार को नानपारा तहसील के तहसीलदार मधुसूदन आर्या को कार्यालय में तमाचा जड़ दिया था। इसके बाद शनिवार को जब एडीएम और एएसपी नानपारा कोतवाली में बैठकर इस पूरे मामले की जानकारी कर रहे थे कि तभी दिलीप वर्मा अपने समर्थकों के साथ जबरन कोतवाली में घुस गए और गालियां देते हुए सीओ वीपी सिंह नानपारा को चप्पल मार दी।

 

बीजेपी विधायक के पति ने मारा कानून के मुंह पर चप्पल

बता दें कि एडीएम और एएसपी नानपारा के सामने सीओ नानपारा वीपी सिंह को चप्पल मारने के बाद भी दिलीप वर्मा अपने समर्थकों के साथ हंगामा करते रहे। उन्होंने अपने समर्थकों के साथ मिलकर सड़क जाम कर दिया और जमकर नारेबाजी की।

 

Also Read : लखनऊ पुलिस लाइन के औचक निरीक्षण के दौरान अव्यवस्था देख बिफरे सीएम, अधिकारियों को लगाई जमकर फटकार

 

सूत्रों ने बताया कि तहसीलदार ने विधायक पति के खिलाफ तहरीर दी है। तहसीलदार की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी पूर्व विधायक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।  बीजेपी विधायक के गालीबाज विधायक पति पर दो और मुकदमें दर्ज किए गए हैं। इसके साथ ही सीओ नानपारा की तहरीर पर अभद्रता का मुकदमा भी दर्ज किया गया।

 

Also Read: लखनऊ में रेल मंत्री को गमला फेंककर मारा, सिर सहलाते नजर आए पीयूष गोयल

वहीं विधायक पति तहरीर देने की जानकारी मिलते ही समर्थकों संग कोतवाली पहुंच सत्ता की हनक दिखाते हुये थाने के सामने सैकड़ों समर्थकों संग जाम लगा दिया था।

 

दिलीप वर्मा पर तहसीलदार को तमाचा जड़ने और गाली गलौच का आरोप

सूत्रों का कहना है कि रोज की तरह तहसीलदार नानपारा कार्यालय में बैठकर विभागीय कार्य कर रहे थे। पूर्व विधायक समर्थकों संग कार्यालय पहुंचे। आरोप है कि बातचीत के दौरान ही पूर्व विधायक ने तहसीलदार को तमाचा जड़ दिया, इसके बाद गालियां देते हुए कार्यालय से चले गए।

 

Also Read : यूपी पुलिस में फिर आईं 49,568 सिपाहियों की भर्तियां, 19 नंवबर से करें ऑनलाइन आवेदन

 

वहीं, घटना से नाराज तहसील कर्मियों ने कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर जाम लगा दिया और कार्रवाई की मांग करते हुए नारेबाजी शुरू कर दी। पिटाई की जानकारी जैसे ही अन्य तहसीलों में पहुंची, राजस्वकर्मियों ने कार्य बहिष्कार शुरू कर पूर्व विधायक पर कार्रवाई की मांग तेज कर दी।

 

Also Read : पुलिसकर्मियों के लिए मल्टी स्ट्रोरी बिल्डिंग बनाने की तैयारी में डीजीपी, सीएम योगी ने दी मंजूरी

 

मामला गर्म होते देख पूर्व विधायक समर्थकों संग नानपारा कोतवाली के बाहर सड़क पर लेटकर प्रदर्शन करने लगे। पूर्व विधायक ने मोदी-योगी जिन्दाबाद और जो डरा वो मरा का नारा लगा कार्यकर्ताओ में जोश भरा।

 

पहले भी सिपाही की पिटाई कर चुका है पूर्व विधायक

पूर्व विधायक दिलीप वर्मा का विवादों से पुराना नाता है। वर्ष 2005-06 में रामगांव थाना में तैनात सिपाही की पिटाई कर दी थी। बाद में जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में मतदान के दिन कलेक्ट्रेट के पास एक जिला पंचायत सदस्य से भिड़ गए थे।

 

Also Read: कभी किसी बाहरी को बनाएं कांग्रेस अध्यक्ष तो होगा नेहरू के लोकतंत्र की परंपरा पर यकीन: पीएम मोदी

 

सिपाही की पिटाई के मामले में न्यायालय ने इन्हें सजा दे दी थी। लंबे समय तक जेल में भी बंद रहे। कुछ दिनों पहले पूर्व विधायक ने नानपारा चीनी मिल में भी उपद्रव किया था।

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )