उत्तर प्रदेश में पिछड़ा वर्ग आयोग (Backward Class Commission) का गठन कर दिया गया है। इसके साथ ही पूर्व सांसद राजेश वर्मा (Rajesh Verma) को आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है। वहीं, मिर्जापुर के सोहनलाल श्रीमाली, रामपुर के सूर्य प्रकाश पाल को उपाध्यक्ष बनाया गया है। यही नहीं, 24 और सदस्यों को भी नामित किया गया है। राज्यपाल की स्वीकृति के बाद इन नामों की घोषणा की गई है। इन सभी का कार्यकाल कार्यभार ग्रहण करने की तारीख से एक साल तक रहेगा।
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने दी शुभकामनाएं
उत्तर प्रदेश शासन के पिछड़ा वर्ग कल्याणअनुभाग की ओर से प्रमुख सचिव सुभाष चंद्र शर्मा ने आयोग के गठन संबधित शासनादेश शुक्रवार की शाम जारी किया। इसको लेकर पिछड़ा वर्ग राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेंद्र कश्यप का कहना है कि सरकार के इस फैसले से ओबीसी जातियों को काफी लाभ मिलेगा। वहीं, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने आयोग के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और नामित सदस्यों को बधाई देते हुए उज्ज्वल कार्यकाल की शुभकामनाएं भी दी हैं।
Also Read: UP: मेगा जॉब फ़ेयर के जरिए युवाओं का भविष्य संवारने का काम कर रही योगी सरकार
उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग राज्य आयोग में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्य नामित किए जाने पर आप सभी गण मान्य जनों को हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल कार्यकाल की शुभकामनाएं।
निश्चित ही आप सभी पिछड़े समाज के लोगों की समस्याओं का त्वरित गति से निदान करेंगे। pic.twitter.com/JayEUImUkf
— Dharmendra Bhardwaj (@dbhardwajmlc) August 31, 2024
बता दें कि अन्य सदस्यों में चंदौली के सत्येंद्र कुमार बारी, सहारनपुर के मेलाराम पवार, कुशीनगर के फुल बदन कुशवाहा, मऊ के विनोद यादव, चंदौली के शिव मंगल बयार, कानपुर के अशोक सिंह और ऋचा राजपूत, गोरखपुर के चिरंजीव चौरसिया, रवींद्र मणि और आरडी सिंह, झांसी के कुलदीप विश्वकर्मा, लखनऊ के लक्ष्मण सिंह, विनोद सिंह, रामशंकर साहू, गाजीपुर के डॉ. मुरहू राजभर, सुल्तानपुर के घनश्याम चौहान, महराजगंज के जनार्दन गुप्ता, जालौन के बाबा बालक, शामली के रमेश कश्यप और प्रमोद सैनी, सीतापुर के करुणा शंकर पटेल, कासगंज के महेंद्र सिंह राणा और प्रयागराज के राम कृष्ण सिंह पटेल शामिल हैं।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )