लोकसभा चुनावों में कांग्रेस की करारी शिकस्त के बाद पार्टी अध्यक्ष का पद छोड़ने के लिए राहुल गांधी अड़ गए हैं. कांग्रेस नेताओं के मनाने के बावजूद सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी इस्तीफा वापस नहीं लेंगे. कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक राहुल से सोमवार को पार्टी के सीनियर नेता केसी वेणुगोपाल और अहमद पटेल से मुलाकात की. राहुल ने साफ कर दिया कि वह पार्टी अध्यक्ष नहीं बने रहना चाहते. इसलिए उनका रिप्लेसमेंट खोज लिया जाए. नया अध्यक्ष कोई नॉन गांधी होना चाहिए.
1 अध्यक्ष और 4 कार्यकारी अध्यक्ष फार्मूले पर विचार
इस सूरतेहाल में सूत्रों के मुताबिक गांधी परिवार से बाहर मनमोहन सिंह जैसे बड़े नेता को पार्टी अध्यक्ष का कार्यभार दिया जा सकता है. सूत्रों के मुताबिक वरिष्ठ नेता को कांग्रेस अध्यक्ष और चार कार्यकारी अध्यक्ष के फॉर्मूले पर विचार किया जा रहा है. चार कार्यकारी अध्यक्ष देश भर में घूमने का काम करेंगे. पार्टी का प्रचार प्रसार करेंगे.
राहुल को मनाने की कोशिशें जारी
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को अपने पद पर बने रहने के लिए न केवल पार्टी के नेता कह रहे हैं , बल्कि यूपीए के सहयोगी दल भी उनसे अपना फैसला वापस लेने के लिए अनुरोध कर रहे हैं. राहुल गांधी के अपने पद से हटने की जिद के बाद इस समय कांग्रेस में बदस्तूर बैठकों का दौर जारी है. पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी ने राहुल से मुलाकात कर उनके रुख पर बातचीत की. वहीं पार्टी के कई अन्य नेता लगातार राहुल गांधी की नाराजगी को लेकर उनसे बात करने उनके आवास पर जा रहे हैं.
बता दें कि 542 सीटों पर हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को महज 52 सीटें ही मिली हैं. 2014 के आम चुनावों के बाद यह लगातार दूसरा मौका है, जब कांग्रेस पार्टी की सीटें दोहरे अंकों पर ही सिमट गई हैं. यही नहीं लगातार दूसरी बार वह नेता विपक्ष का पद हासिल करने लायक सीटें भी नहीं ला पाई है. 2014 में कांग्रेस को 44 सीटें ही मिली थीं. कांग्रेस का 18 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में खाता भी नहीं खुला.
Also Read: जुर्म की दुनिया का मोस्ट वांटेड गैंगस्टर ‘मामा’, कभी था दिल्ली में विधायक
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )