अखिलेश यादव के आह्वान पर समाजवादी पार्टी के सांसदों, विधायकों, जिलाध्यक्षों और कार्यकर्ताओं ने उत्तर प्रदेश के सभी जिलों और तहसीलों पर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. जिलाधिकारी-उपजिलाधिकारी के कार्यालय पर सैकड़ों की संख्या में पहुंचकर सपा कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा और भाजपा सरकार के विरोध में नारे लगाए. इस दौरान हार से बौखलाए कुछ सपा नेताओं ने विवादित बयानबाजी भी कर दी.
मुलायम सिंह के पोते एवं मैनपुरी (Mainpuri) से पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. तेज प्रताप ने कहा कि अगर सपा की सरकार बनी तो बीजेपी के लोग नामाकंन भी नहीं कर पाएंगे. तेज प्रताप का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
सपा की सरकार बनी तो BJP वाले नहीं कर पाएंगे नामांकन
दरअसल, तेज प्रताप मैनपुरी में सपा के सरकार के खिलाफ प्रदर्शन में पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर पंचायत चुनाव में गुंडई करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि अगर सपा की सरकार बनी तो उन्हें उनकी ही भाषा मे जवाब दिया जायेगा. बीजेपी का कोई भी कार्यकर्ता अपना नामांकन भी नहीं कर पायेगा. तेज प्रताप ने ये भी कहा कि पंचायत चुनाव में जो कुछ हुआ है वह लोकतंत्र की हत्या है. पूर्व सांसद के बयान का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
आने वाले वक्त में हम बताएंगे गुंडई क्या होती है: राजेश यादव
इधर शाहजहांपुर में भी समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक राजेश यादव के विवादित बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. राजेश यादव सपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कह रहे हैं कि हम गुंडई पर आए तो जिला पंचायत अध्यक्ष के साथ 16 ब्लॉक प्रमुख उनके होंगे. सभी छह विधानसभाओं में सपा के विधायक होंगे. गुंडई क्या होती है, आने वाले वक्त में हम बताएंगे. राजेश यादव कटरा सीट से सपा के पूर्व विधायक रहे हैं.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )