‘सुअर को लिपस्टिक लगा दें, लेकिन वह सुअर ही रहेगा…’, पहलगाम आतंकी हमले को लेकर पाकिस्तान पर बरसे पूर्व अमेरिकी अधिकारी

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भयावह आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attac) में 26 निर्दोष लोगों की मौत के बाद पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तीखी आलोचना हो रही है। अमेरिका के प्रतिष्ठित थिंक टैंक ‘अमेरिकन एंटरप्राइज इंस्टीट्यूट’ के वरिष्ठ सदस्य और पूर्व पेंटागन अधिकारी माइकल रुबिन (Michael Rubin) ने इस हमले को लेकर पाकिस्तान और उसकी सेना पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

असीम मुनीर को आतंकवादी घोषित करे पाक

रुबिन ने पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर की तुलना मारे जा चुके अल-कायदा सरगना ओसामा बिन लादेन से करते हुए कहा, ‘अंतर सिर्फ इतना है कि मुनीर एक महल में रहता है जबकि बिन लादेन एक गुफा में छिपा था। अमेरिका को चाहिए कि वह पाकिस्तान को आतंकवाद प्रायोजित करने वाला देश घोषित करे और असीम मुनीर को आतंकवादी घोषित करे।’

Also Read: Pahalgam Terror Attack: सीएम योगी ने शुभम के परिजनों से की मुलाकात, बोले- आतंकवाद को नेस्तनाबूद करेंगे, ये हमला क्रूर और वीभत्स

पाकिस्तान पर तीखा हमला करते हुए रुबिन ने कहा, ‘आप सुअर को लिपस्टिक लगाएं, लेकिन वह सुअर ही रहेगा। इसी तरह, चाहे पाकिस्तान कितनी भी कोशिश करे, वह आतंकवाद का प्रायोजक बना रहेगा। हम इसे सामान्य दिखाने की जितनी भी कोशिश करें, सच्चाई नहीं बदलेगी।’

हमले की टाइमिंग पर उठाए सवाल

रुबिन ने हमले की टाइमिंग को लेकर भी संदेह जताया। उन्होंने कहा कि यह हमला जानबूझकर अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस की भारत यात्रा से ध्यान भटकाने के लिए किया गया है, जैसे 2000 में बिल क्लिंटन की भारत यात्रा के समय हमला किया गया था।

Also Read: Pahalgam Terror Attack: आतंकियों पर बड़े एक्शन की तैयारी, दिल्ली में रक्षामंत्री की हाई लेवल मीटिंग, अजित डोभाल-CDS मौजूद

इजरायल की तरह भारत को भी कार्रवाई की सलाह

उन्होंने भारत को सलाह दी कि वह इजरायल की तर्ज पर कार्रवाई करे। रुबिन ने कहा, ‘भारत को पाकिस्तान की ISI को एक नामित आतंकवादी संगठन घोषित करना चाहिए और उसके नेतृत्व को समाप्त करना चाहिए। जैसे इजरायल ने हमास के खिलाफ किया, वैसे ही भारत को अब निर्णायक कदम उठाना होगा।”

भारत की बड़ी कार्रवाई

हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कई सख्त कूटनीतिक कदमों की घोषणा की है:-

  • पाकिस्तानी सैन्य अधिकारियों को निष्कासित किया जाएगा।
  • 1960 की सिंधु जल संधि को निलंबित किया गया है।
  • अटारी सीमा ट्रांजिट पोस्ट को तत्काल प्रभाव से बंद किया जाएगा।
  • भारत और पाकिस्तान के उच्चायोगों की स्टाफ संख्या 55 से घटाकर 30 की जाएगी।
  • सार्क वीज़ा छूट योजना (SVES) के अंतर्गत पाकिस्तानी नागरिकों को भारत यात्रा की अनुमति नहीं दी जाएगी।
  • भारत में मौजूद सभी पाकिस्तानी नागरिकों को 48 घंटे के भीतर देश छोड़ने का आदेश दिया गया है।

दिल्ली स्थित पाक उच्चायोग के रक्षा, सेना, नौसेना और वायुसेना सलाहकारों को ‘अवांछनीय व्यक्ति’ घोषित कर एक सप्ताह में देश छोड़ने को कहा गया है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )