उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राज बब्बर द्वारा पीएम नरेंद्र मोदी की मां के बारे में विवादित बयान दिए जाने के बाद कांग्रेस के एक और नेता ने राजस्थान में चुनावी प्रचार के दौरान विवादित बयान दिया है. सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक विडियो में पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता विलासराव मुत्तेमवार पीएम मोदी और उनके पिता पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए दिख रहे हैं.
Also Read: लखनऊ: मुस्लिम अफसर के स्वागत में लगे ‘पाक जिंदाबाद’ के नारे, जमकर हुआ बवाल
बाड़मेर के सिवाना में एक जनसभा को संबोधित करते हुए मुत्तेमवार ने कहा, ‘तुम्हें कौन जानता था हिंदुस्तान का प्रधानमंत्री बनने से पहले? और आज भी तुम्हारे बाप का नाम कोई जानता नहीं. राहुल गांधी के बाप का नाम सब लोग जानते हैं, राजीव गांधी है. राजीव गांधी की मां का नाम सब लोग जानते हैं, इंदिरा गांधी है. इंदिरा गांधी के पिताजी का नाम सब लोग जानते हैं, पंडित जवाहर लाल नेहरू है, और जवाहरलाल नेहरू के पिता नाम मोतीलाल नेहरू है. इसे सभी लोग जानते हैं. गांधी-नेहरू खानदान की 5 पीढ़ियों को एक लाइन से सब जानते हैं. मगर यह नरेंद्र (मोदी), उसके पिताजी का नाम मालूम नहीं, और उसके पिताजी को तो छोड़ ही दो आप और वो आदमी हमसे हिसाब पूछ रहा है कि हिसाब दीजिए.’
देखिये, कांग्रेस नेता का विवादित वीडियो..
जिस दौरान मुत्तेमवार प्रधानमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग कह रहे थे भीड़ में मौजूद किसी ने इसका वीडियो बना लिया. जो देखते ही देखते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
Also Read: राम मंदिर निर्माण के लिए आगे आईं मुस्लिम महिलाएं, बोलीं- ‘कसम खुदा की खाते हैं मंदिर वहीं बनाएंगे’
विलासराव की बदजुबानी वाले इस वायरल विडियो के सामने आने के बाद बीजेपी ने इसे लेकर कड़ी आलोचना की है. बीजेपी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता विलासराव के इस बयान को शर्मनाक करार दिया है.
Also Read: भाजपा ने नहीं बल्कि ‘शिवसेना’ ने गिराया था बाबरी मस्जिद का ढांचा: आजम खान
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )