लखीमपुर खीरी में देश के पहले बायो पॉलिमर संयंत्र का शिलान्यास, CM योगी ने कहा- यह प्रदेश के विकास में ऐतिहासिक कदम

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने शनिवार को लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) के कुंभी में देश के पहले बायो पॉलिमर संयंत्र (Biopolymer Plant) का शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने इसे ‘निवेश का महाकुंभ’ करार दिया और कहा कि यह प्रदेश के विकास की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है। मुख्यमंत्री ने बलरामपुर चीनी मिल लिमिटेड और लखीमपुर खीरी के लोगों को इस बड़े निवेश के लिए बधाई दी।

2850 करोड़ की लागत से बनेगा आधुनिक प्लांट

2850 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला यह संयंत्र जैविक तरीके से पॉलिमर उत्पादन करेगा, जिससे पर्यावरण अनुकूल औद्योगिक क्रांति को बढ़ावा मिलेगा। बलरामपुर चीनी मिल लिमिटेड द्वारा निर्मित यह प्लांट बायो प्लास्टिक से बोतल, कप, डिब्बे और अन्य डिस्पोजेबल उत्पाद बनाएगा, जो पूरी तरह से इको-फ्रेंडली होंगे।

शिव मंदिर कॉरिडोर का शिलान्यास और विकास परियोजनाओं का लोकार्पण

कुंभी के बाद सीएम योगी गोला गोकर्णनाथ पहुंचे, जहां उन्होंने शिव मंदिर कॉरिडोर का शिलान्यास किया। इसके साथ ही, 1620 करोड़ की लागत से 373 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं में सड़क, बिजली, जल आपूर्ति, स्वास्थ्य और शिक्षा से जुड़ी योजनाएं शामिल हैं।

पर्यावरण संरक्षण और ग्लोबल वार्मिंग पर सीएम योगी का जोर

सीएम योगी ने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग और प्रदूषण से पूरी दुनिया चिंतित है। असमय बारिश, सूखा जैसी समस्याएं इसका दुष्परिणाम हैं। उन्होंने कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अभियान के तहत प्रदेश सरकार इस तरह के निवेश को बढ़ावा दे रही है। बलरामपुर चीनी मिल पहला ऐसा ग्रुप है जिसने इस दिशा में पहल की है।

Also Read: योगी सरकार का बड़ा दावा, 2029 तक 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनेगा यूपी

किसानों और युवाओं को मिलेगा लाभ

मुख्यमंत्री ने बताया कि यह प्लांट बहुत जल्द उत्पादन शुरू करेगा और प्लास्टिक का बेहतर विकल्प उपलब्ध कराएगा। इस संयंत्र की वार्षिक उत्पादन क्षमता 80 हजार टन होगी और यह जीरो लिक्विड डिस्चार्ज प्रणाली के तहत संचालित होगा। उन्होंने कहा कि इस तरह के निवेश से किसानों की आमदनी बढ़ेगी और युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे।

यूपी में बेहतरीन कानून व्यवस्था, निवेशकों के लिए बना अनुकूल माहौल

सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बेहतरीन कानून व्यवस्था है और भ्रष्टाचार के प्रति ज़ीरो टॉलरेंस नीति अपनाई गई है। उन्होंने बताया कि अब तक प्रदेश में 45 लाख करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 15 लाख करोड़ का निवेश कराया जा चुका है। इस निवेश से 60 लाख युवाओं को रोजगार मिला है।

Also Read – महाकुंभ में आस्था ने बढ़ाई इकोनॉमी: CM योगी ने ‘शिवालय पार्क’ का उदाहरण देकर बताया- कैसे 14 करोड़ लगाकर 21 दिन में कमाए 28 करोड़

महाकुंभ में 60 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी’

सीएम योगी ने कहा कि प्रयागराज में महाकुंभ का भव्य आयोजन चल रहा है, जहां अब तक 13 जनवरी से 22 फरवरी के बीच 60 करोड़ श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। उन्होंने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में कोई भी आयोजन होता है, वह भव्यता और ऐतिहासिकता का प्रतीक बन जाता है।

प्रदेश के विकास की नई उड़ान

सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश अब निवेश और उद्योगों के लिए सबसे अनुकूल राज्य बन चुका है। कुंभी में बायो पॉलिमर संयंत्र का शिलान्यास इसी दिशा में एक बड़ा कदम है, जिससे प्रदेश के औद्योगिक विकास को नया आयाम मिलेगा।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.