योगी राज में एनकाउंटर का खौफ!, सहारनपुर में 4 कुख्यात गौतस्करों ने खुद थाने पहुंचकर किया सरेंडर

 

यूपी में अपराध और अपराधियों के खिलाफ योगी सरकार का बुलडोजर लगातार एक्शन में नजर आ रहा है। यही वजह है कि प्रदेश में कई बदमाश मुठभेड़ों में गिरफ्तार हो रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ कई बदमाश आत्मसमर्पण कर रहे हैं। सरेंडर करने वाले इन बदमाशों को एनकाउंटर का डर है। मामला सहारनपुर जिले का है, जहां चार शातिर गौ तस्कर फिल्मी स्टाइल में थाने पहुंचे उनके हाथों में शपथ पत्र था, जिसमें भविष्य में अपराधिक कृत्य ना करने की शपथ लिखी थी।

चारों के खिलाफ दर्ज हैं गोकशी के मामले

जानकारी के मुताबिक, थाना बेहट क्षेत्र के रहमान पुत्र दिलशाद, इनाम पुत्र इकराम, रिजवान पुत्र कासीम, फैजान पुत्र दिलशाद रायपुर कला थाना बेहट के रहने वाले हैं। उनके खिलाफ थाना बेहट में पिछले कई सालों में गोकशी के कई मामले दर्ज हैं। चारों अभियुक्तों पर गोकशी के मामले में थाना बेहट में मुकदमा पंजीकृत है। इन चारों अभियुक्तों ने भविष्य में गोकशी और अन्य अपराध ना करने की कसम खाई है।

 

पुलिस को सौंपा शपथ पत्र

शनिवार को इन सभी ने थाने पहुंचकर वह पत्र पुलिस को सौंपा और भविष्य में कोई भी अपराध ना करने की बात कही। इसके अलावा पुलिस का पूरा सहयोग करने की भी शपथ ली। उनके हाथों में शपथ पत्र था, जिसमें भविष्य में अपराधिक कृत्य ना करने की शपथ लिखी थी। उन्होंने भविष्य में अपराध ना करने की कसम खाते हुए खुद को सरेंडर किया।

Also Read: CM योगी ने ‘मिशन निरामया:’ का किया शुभारंभ, बोले- यूपी में मिलेगा नर्सिंग व पैरामेडिकल का सबसे अच्छा प्रशिक्षण

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )