हाल में ही उत्तर प्रदेश में 23 आईपीएस अफसरों को प्रमोशन का तोहफा मिला था। जिसके बाद अब चार अफसरों का ट्रांसफर कर दिया गया। इनमे से तीन आईपीएस अफसरों को कप्तान के रूप में ही तैनाती मिली है। ऐसा माना जा रहा है कि पुलिस विभाग में जल्द ही और तबादले भी होने वाले हैं।
जल्द हो सकते हैं और ट्रांसफर
जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने नए साल में 23 आइपीएस अधिकारियों को पदोन्नति का तोहफा दिया है। इनमें कई अधिकारियों को जल्द नई जिम्मेदारी दिए जाने की तैयारी है। यूपी सरकार ने मंगलवार की देर शाम चार आईपीएस अधिकारियों के कार्य क्षेत्र में फेरबदल करते हुए प्रतापगढ़, बाराबंकी और सुल्तानपुर जिले में नए पुलिस अधीक्षक (एसपी) की तैनाती की है।
ये है लिस्ट
अपर पुलिस महानिदेशक (कार्मिक) राज कुमार द्वारा जारी सूची के मुताबिक मंगलवार को चार आईपीएस अफसरों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया गया है। इसके तहत सुल्तानपुर के पुलिस अधीक्षक शिवहरी मीणा को प्रतापगढ़, बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक डॉ अरविंद चतुर्वेदी को सुल्तानपुर और पीएसी मुख्यालय में तैनात यमुना प्रसाद को बाराबंकी का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। इसके अलावा प्रतापगढ़ के पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य को क्षेत्रीय अभिसूचना बरेली का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )