यूपी में लगातार तबादलों का सिलसिला जारी है। कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए लगातार यूपी पुलिस विभाग में ट्रांसफर किए जा रहे हैं। इसी के अंतर्गत अब यूपी पुलिस के चार आईपीएस अफसरों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है। बड़ी बात ये है कि इस लिस्ट में आईपीएस अजय पाल शर्मा का नाम भी शामिल है। आईपीएस अजय को अब लखनऊ यूपी 112 का एसपी बनाया गया है। इसके साथ इस लिस्ट में तीन अन्य आईपीएस अफसरों के नाम शामिल है।
IPS अजय को मिली एसपी की पोस्ट
जानकारी के मुताबिक, उन्नाव पीटीएस के पुलिस अधीक्षक रहे अजय पाल शर्मा को यूपी 112 लखनऊ का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। अजय पाल शर्मा 2011 बैच के आईपीएस हैं। उनकी पहली पोस्टिंग सहारनपुर फिर मथुरा में हुई थी।
इनको भी मिला ट्रांसफर
इनके अलावा पुलिस ट्रेनिंग मुख्यालय लखनऊ के पुलिस अधीक्षक कैलाश सिंह को आगरा भेजा गया है। वे यहां पुलिस अधीक्षक (क्षेत्रीय) अभिसूचना बनाए गए हैं। वहीं आईपीएस नागेश्वर सिंह को एसपी उन्नाव पीटीएस बनाया गया है। साथ में एसपी ब्रजेश सिंह को एसपी अभिसूचना बनाया गया है।
also read: यूपी: इस जिले की पुलिस नहीं मनाती कृष्ण जन्माष्टमी, ये है वजह
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )