कानपुर शूटआउट केस में जिले के पूर्व एसएसपी अनंत देव तिवारी पर लगातार उठ रहे सवालों के चलते अब सरकार ने बड़ा फैसला ले लिया है। एसटीएफ डीआईजी के पद पर तैनात आईपीएस अनंत देव को अब मुरादाबाद पीएसी भेज दिया गया। इसके साथ ही तीन अन्य सीनियर आईपीएस अफसरों का भी तबादला किया गया है।
इसलिए चली तबादला एक्सप्रेस
जानकारी के मुताबिक, कानपुर शूटआउट प्रकरण में वायरल हुए पत्र मामले में आईजी लखनऊ लक्ष्मी सिंह ने बिल्हौर स्थित सीओ कार्यालय में जांच पड़ताल की थी। शाम को उन्होंने अपनी रिपोर्ट भी सीएम को पहुंचा दी थी। जिसके बाद देर शाम को डीआईजी एसटीएफ अनंत देव का तबादला कर दिया गया। विवादों से घिरे डीआइजी एसटीएफ अनंत देव को हटाए जाने के साथ ही तीन और आईपीएस का तबादला किया गया है।
इनका भी हुआ तबादला
बता दें कि शासन ने एसएसपी वाराणसी प्रभाकर चौधरी को हटाकर एसएसपी मुरादाबाद बनाया है। एसएसपी मुरादाबाद अमित पाठक को वाराणसी एसएसपी बनाया गया है। माना जा रहा है कि वाराणसी में दो दिन पूर्व भाजपा नेता व पुलिसकर्मियों के बीच हुए विवाद की घटना को लेकर उनका तबादला किया गया है। वहीं सुधीर कुमार सिंह को एसएसपी एसटीएफ बनाया गया है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )