यूपी: सतीश गणेश, नवनीत सिकेरा समेत इन IPS अफसरों को मिला प्रोमोशन, IG से बने ADG

यूपी के चार आईपीएस अफसरों को नए साल का तोहफा मिल गया है। दरअसल, इन चारों को आईजी के पद से प्रमोट करके एडीजी बनाया जा रहा है। इसके लिए गृह मंत्रालय ने अप्रूवल भी दे दिया है। प्रमोशन मिलने वाले आईपीएस अफसरों की लिस्ट में आईजी ए सतीश गणेश, ज्योति नारायण, नवनीत सिकेरा और विजय प्रकाश शामिल हैं।


अभी और प्रमोशन होने हैं बाकी

जानकारी के मुताबिक, इस साल 1996 के सात आईजी का एडीजी के पद पर प्रमोशन होना है। जिसमें से चार अफसरों को अप्रूवल मिल गया है। चार के लिए वैकेंसी आने के बाद बाकी के तीन आईजी विजय सिंह मीना, एन रविंदर व अमिताभ यश को प्रोन्नति हासिल होने के बाद भी प्रतीक्षा करनी होगी। फिलहाल वह अपनी तैनाती के स्थान पर ही बने रहेंगे।


कौन हैं ये चारों आईपीएस

नवनीत सिकेरा – उत्तर प्रदेश कैडर के 1996 बैच के आईपीएस (IPS) अधिकारी हैं। वर्तमान में, पुलिस मुख्यालय लखनऊ, उत्तर प्रदेश में गृह और कल्याण के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) के रूप में सेवारत है। लखनऊ में कुख्‍यात गैंगेस्‍टर रमेश कालिया के एनकाउंटर के बाद आईपीएस नवनीत सिकेरा का नाम चर्चा में रहा है। वह अब तक 60 एनकाउंटर कर चुके है।


Also read: UP Police Answer key 2020: जारी हुई यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा की आंसर की, ऐसे करें चेक


आईपीएस ए सतीश गणेश- यह साल 1996 बैच के अधिकारी हैं। मूल रूप से बिलासपुर के रहने वाले हैं। आईपीएस सतीश गणेश वर्तमान समय में आईजी रेंज आगरा के पद पर तैनात हैं। ए सतीश गणेश को गायकी का भी शौक है।


आईपीएस विजय प्रकाश – आईजी विजय प्रकाश 1996 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। काफी वरिष्ठ और ईमानदार मिजाज के अधिकारी रहे हैं। इनसे अपराधी थर-थर कांपते हैं।


आईपीएस ज्योति नारायण – यह 1996 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। नागरिकों से मधुर व्यवहार और रिश्वतखोरों के लिए कड़क मिजाज के चलते उनके 54 दिन के कार्यकाल को लोग याद करते हैं। वर्ष 2007 में चुनाव की घोषणा के बाद निर्वाचन आयोग ने कड़क मिजाज के लिए चर्चित आईपीएस अफसर ज्योति नारायण को राजधानी का कप्तान बनाया। 


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )