उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव और त्योहारों के चलते लगातार अफसरों के तबादले किये जा रहे हैं। दरअसल, सरकार चाहती है कि चुनाव से पहले प्रदेश भर की कानून व्यवस्था सुधारना चाहती है। हाल ही में बड़ी तादाद में आईपीएस अफसरों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है। रविवार देर रात को तड़के भी 4 IPS अफसरों का ट्रांसफर किया गया।
इनको मिला ट्रांसफर
जानकारी के मुताबिक, अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी की ओर से जारी लिस्ट के अनुसार रुचिता चौधरी, अपर्णा गौतम, मोहम्मद नेजाम हसन और अष्टभुजा सिंह का ट्रांसफर किया गया है। रुचिता चौधरी एसपी महिला सुरक्षा, अपर्णा गौतम पुलिस उपायुक्त लखनऊ, मोहम्मद नेजाम हसन एसपी पुलिस मुख्यालय और अष्टभुजा सिंह एसपी ट्रैफिक डायरेक्टरेट लखनऊ बनाया गया है। इन सभी आईपीएस अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से अपनी नवीन तैनाती पर कार्यभार संभालने के आदेश दिए गए हैं।
इन अफसरों का होगा ट्रांसफर
बता दें कि आगामी चुनाव से पहले एक जिले में 3-4 वर्ष पूरा कर चुके और अफ़सर जल्द ही हटाए जा सकते हैं। विधानसभा चुनाव निष्पक्ष कराने और आदर्श आचार संहिता का पालन कराने को लेकर तबादले किये जायेंगे। इससे पहले शासन ने बीते 15 दिसम्बर को 6 आईपीएस अफसरों का तबादला किया था
ALSO READ : बरेली : ड्यूटी को लेकर भिड़े दो सिपाही, इंस्पेक्टर ने कर दिया 8 का तबादला