लखीमपुर खीरी: ठगी का शिकार हुई महिला सिपाही, खुद को किया कमरे में बंद तब जाकर पुलिस ने की सुनवाई

 

लखीमपुर खीरी के मितौली थाने में तैनात महिला आरक्षी गायत्री देवी से 12 लाख रुपये ठगी किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। खबरों की मानें तो ये ठगी महिला आरक्षी को लखनऊ में प्लाट दिलाने के नाम पर की गई। ठगी करने वाले व्यक्ति ने खुद को लखनऊ में तैनात सिपाही बताकर महिला आरक्षी को झांसे में लिया था। जब पीड़िता ने इसकी शिकायत अफसरों से की तो लोगों ने इसकी तहरीर लेने से इंकार कर दिया। जिसके बाद पीड़िता ने खुद को आवास के कमरे में बंद कर दिया।

ये है मामला

जानकारी के मुताबिक, लखीमपुर खीरी जिले के मितौली थाने में तैनात महिला सिपाही गायत्री वर्मा का कहना है कि लखनऊ पुलिस महानिदेशक कार्यालय में तैनात बताने वाले सिपाही राजन वर्मा ने लखनऊ में प्लॉट दिलाने के नाम पर करीब 12 लाख रुपए ले लिए थे। वो कई बार उससे प्लॉट की रजिस्ट्री कराने की बात कह रही थी और लगातार उसे टालता रहा।

महिला सिपाही उसे लगातार फोन करती थी लेकिन वो फोन उठाता नहीं था। रविवार राजेंद्र वर्मा ने धमकी भरे मैसेज में लिखा हम तुम्हें प्लॉट नहीं बेचेंगे। जाओ जो करना है वो कर लो। इससे गुस्साई महिला सिपाही ने मितौली थाने में राजन वर्मा के खिलाफ तहरीर दी। मामले में मितौली थाने के दो सिपाहियों की भी लापरवाही सामने आई है, जिस पर उन्हें लाइन हाजिर कर दिया गया है

बड़ी बात ये है कि पुलिसकर्मियों ने तहरीर लेने से इनकार कर दिया। इस बात से परेशान होकर महिला सिपाही ने मितौली थाना परिसर में ही बने अपने सरकारी आवास में जाकर दरवाजा अंदर से बंद कर लिया इसकी सूचना मिलते ही मौके पर थाने पर तैनात सिपाही और सब इंस्पेक्टर पहुंच गए। सभी ने दरवाजा तोड़ कर महिला सिपाही को बाहर निकाला।

एएसपी ने दी जानकारी

जिले के एएसपी की मानें तो मामले में मितौली थाने के जिन दो सिपाहियों को लाइन हाजिर किया गया है, उनसे राजन ने खुद को सिपाही बताकर दोस्ती कर ली थी, जिससे अन्य लोगों को भी ये लगा कि राजन भी पुलिस में ही है, जबकि ये सत्य नहीं है। मितौली इंस्पेक्टर को घटना के राजफाश के लिए दो दिन का समय दिया गया है। अगर ऐसा नहीं होता है, तो उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Also Read: शामली: कोतवाली में मसाज कराते दारोगा का Video वायरल, बाद में दी सफाई

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )