रंजीत तिवारी संवाददाता,गोरखपुर। शाही ग्लोबल हॉस्पिटल में एडवांस पेडियाट्रिक कार्डियोलॉजी कैंप का आयोजन किया गया। इस विशेष शिविर में दिल्ली फोर्टिस एस्कॉर्ट हार्ट इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर एवं पेडियाट्रिक कार्डियोलॉजी के विभागाध्यक्ष, डॉ. नीरज अवस्थी का भी आगमन हुआ। कैंप में कुल 97 बच्चों का हृदय संबंधी विस्तृत चेकअप किया गया, जिसमें इकोकार्डियोग्राफी के साथ अन्य हृदय परीक्षण शामिल थे।
चेकअप के दौरान पाया गया कि 97 में से 11 बच्चों को हृदय के ऑपरेशन की आवश्यकता है। हृदय रोग के उपचार का खर्च काफी अधिक होता है, इसलिए इस दिशा में मुख्यमंत्री निधि, संसाध निधि एवं अन्य सामाजिक संगठनों के सहयोग से निशुल्क सर्जरी की व्यवस्था की जा रही है। उल्लेखनीय बात यह है कि अब तक 642 से अधिक बच्चों के हृदय का ऑपरेशन सफलतापूर्वक पूरा किया जा चुका है। बाबा गोरखनाथ के आशीर्वाद में अब तक सभी ऑपरेशन 100% सफल रहे हैं, जिसमें कोई भी कैजुअल्टी या मृत्यु दर्ज नहीं हुई।
शाही ग्लोबल हॉस्पिटल के निदेशक, डॉ. शिव शंकर शाही ने बताया, “जब तक संभव हो, हम बच्चों को दिल के दर्द से बचाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगे। बच्चों में हृदय की बीमारी माता-पिता की अनजानी गलतियाँ, गर्भकालीन दवाओं का सेवन या अनुचित खान-पान के कारण हो सकती है, लेकिन इसमें बच्चों का कोई दोष नहीं है।” उन्होंने आगे कहा कि आज के प्रदूषित वातावरण और अस्वस्थ जीवनशैली के कारण ऐसे रोगों में वृद्धि देखी जा रही है, जिससे समाज को भी गहन चिंतन करना चाहिए।
यह पहल उन गरीब और असहाय परिवारों के लिए विशेष रूप से महत्वपूर्ण है, जिनके लिए महंगे हृदय ऑपरेशन का खर्च वहन करना मुश्किल होता है। शाही ग्लोबल हॉस्पिटल इस दिशा में निरंतर काम कर रहा है ताकि हर बच्चे को उचित चिकित्सा सहायता मिल सके और उनका इलाज बिना किसी रुकावट के आगे बढ़ता रहे।