UP: गरीबों के लिए राहत भरी खबर, होली के बाद भी 15 करोड़ लोगों को मिलेगा मुफ्त राशन, 2024 तक बांटने की तैयारी

उत्तर प्रदेश में मुफ्त राशन वितरण योजना (Free Ration Distribution Scheme) इस महीने भी जारी रहेगी। प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Government) गरीबों को मुफ्त में राशन देने की योजना को विस्तार देने जा रही है। इस योजना को लोकसभा चुनाव तक जारी रखने की तैयारी है। हालांकि, इस संबंध में अंतिम निर्णय शासन की ओर से लिया जाना है। वहीं, सला में 2 बार होली और दीपावली पर मुफ्त सिलेंडर देने का प्रस्ताव भी खाद्य एवं रसद विभाग ने शासन को भेज दिया है।

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चुनावी रैलियों के दौरान जनता से मुफ्त राशन वितरण योजना जारी करने का वादा किया था। अब प्रदेश सरकार इस योजना को लोकसभा चुनाव यानी 2024 तक बढ़ाने पर मंथन कर रही है।

Also Read: आगरा में सपाइयों की शामत आई, भेजे जाएंगे जेल!, अफसरों की गाड़ियों में खोज रहे थे ईवीएम

प्रदेश में इस योजना के 15 करोड़ लाभार्थी हैं। खाद्य एवं रसद विभाग की ओर से भेजे प्रस्ताव में अवधि का जिक्र नहीं हैं, इसे सरकार की मंशा पर छोड़ दिया गया है। बता दें कि यूपी सरकार दिसंबर से मार्च तक मुफ्त राशन देने का ऐलान किया है। इसमें अंत्योदय कार्ड धारकों को 35 किलो अनाज और पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को प्रति यूनिट पांच किलो यानी तीन किलो गेहूं और 2 किलो चावल दिया जाता है।

खाद्य व रसद विभाग की ओर से शासन को भेजे गए प्रस्ताव में महंगाई के बढ़ने की वजह से मुफ्त राशन योजना की अवधि बढ़ाने का जिक्र किया गया है। कहा ये भी जा रही है कि योजना को एक साथ न बढ़ाकर 2-3 चरणों में बढ़ाया जा सकता है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )