Tech Desk: मार्च महीने की शुरुआत में कई अहम बदलाव हुए हैं, और साथ ही यह वित्तीय वर्ष का आखिरी महीना भी है, जो आपकी वित्तीय सेहत को बेहतर बनाने के लिए जरूरी कामों को पूरा करने का अंतिम अवसर प्रदान करता है। इनमें कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) और इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) से जुड़ी महत्वपूर्ण प्रक्रियाएं शामिल हैं। जहां एक तरफ अपडेटेड आईटीआर फाइल करने की अंतिम तिथि 31 मार्च है, वहीं अपने पीएफ अकाउंट को ठीक से मैनेज करने के लिए UAN एक्टिवेशन की डेडलाइन भी पास आ चुकी है। आइए, इन तीन महत्वपूर्ण कार्यों के बारे में विस्तार से समझते हैं।
1. अपडेटेड ITR फाइलिंग की डेडलाइन
वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए अगर आपने इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करते समय कुछ गलतियां की हैं या आय से जुड़ी जानकारी छूट गई है, तो अब आप इसे सुधार सकते हैं। अपडेटेड ITR फाइल करने की अंतिम तारीख 31 मार्च 2025 है। यदि आप इसे सुधारना चाहते हैं, तो यह आखिरी मौका है। बेहतर होगा कि आप अंतिम तिथि का इंतजार न करें और आज ही इसे फाइल करें, ताकि किसी भी तरह की परेशानियों से बच सकें।
Also Read – पासपोर्ट के लिए अब ये दस्तावेज़ है अनिवार्य, सरकार ने किया बड़ा बदलाव!
2. टैक्स सेविंग्स इंवेस्टमेंट्स का अंतिम मौका
वित्तीय वर्ष खत्म होने से पहले, आपको अपनी टैक्स बचत योजना (Tax Saving Investments) में निवेश करना न भूलें। यदि आपने 31 मार्च 2024 तक कोई टैक्स सेविंग स्कीम में निवेश नहीं किया है, तो यह आपका आखिरी मौका है। आप NSC, सुकन्या समृद्धि योजना, PPF, और NPS जैसे सरकारी सेविंग्स स्कीम्स में निवेश कर सकते हैं। ये निवेश आपको आयकर एक्ट की धारा 80C, 80D, और 80CCD-1B के तहत टैक्स बेनिफिट्स दिला सकते हैं। खासतौर पर, यदि आप ओल्ड टैक्स रिजीम का चुनाव कर रहे हैं, तो टैक्स बचत योजनाओं में निवेश करना जरूरी है, अन्यथा आपकी टैक्स लायबिलिटी बढ़ सकती है।
3. UAN एक्टिवेशन की डेडलाइन
अगर आप नौकरीपेशा हैं, तो कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) से जुड़े जरूरी कामों में UAN एक्टिवेशन को भी प्राथमिकता देनी होगी। EPFO ने यूएएन को एक्टिव करने और बैंक अकाउंट को आधार से लिंक करने की डेडलाइन 15 मार्च 2025 तय की है। यह कार्य करने से आप EPFO की सभी ऑनलाइन सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं, जैसे कि पीएफ बैलेंस चेक करना और ऑनलाइन क्लेम करना। पहले यह डेडलाइन 15 फरवरी थी, लेकिन EPFO ने इसे बढ़ाकर 15 मार्च कर दिया था। अब इसके आगे बढ़ने की संभावना कम ही है, इसलिए इसे समय रहते पूरा करें।