केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने एयर इंडिया (Air India) की सेवाओं को लेकर नाराजगी जताई है। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर एयर इंडिया की फ्लाइट में खराब सीट मिलने की शिकायत की। मंत्री ने लिखा कि उन्हें भोपाल से दिल्ली जाने के लिए फ्लाइट AI436 में सीट नंबर 8C आवंटित की गई थी, लेकिन जब वे अपनी सीट पर पहुंचे तो देखा कि वह टूटी हुई और धंसी हुई थी, जिससे बैठना बेहद तकलीफदायक हो गया।
मंत्री ने एयर इंडिया प्रबंधन से पूछे सवाल
शिवराज सिंह चौहान ने अपनी पोस्ट में एयर इंडिया को टैग करते हुए लिखा कि वे भोपाल से दिल्ली के सफर के दौरान इस दिक्कत का सामना करने को मजबूर हुए। उन्होंने बताया कि वे पूसा में किसान मेले के उद्घाटन, कुरुक्षेत्र में प्राकृतिक खेती मिशन की बैठक और चंडीगढ़ में किसान संगठनों के प्रतिनिधियों से चर्चा के लिए जा रहे थे। लेकिन फ्लाइट में खराब सीट मिलने से उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ा।
उन्होंने आगे लिखा, ‘जब मैंने विमानकर्मियों से पूछा कि खराब सीट होने के बावजूद इसे आवंटित क्यों किया गया, तो उन्होंने बताया कि प्रबंधन को पहले ही सूचित कर दिया गया था कि यह सीट खराब है और इसे बेचने से बचना चाहिए। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। सिर्फ यही नहीं, बल्कि फ्लाइट में और भी कई सीटें खराब थीं।’
शिवराज सिंह चौहान ने कहा- मेरी धारणा गलत निकली
मंत्री ने आगे अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, ‘मेरी धारणा थी कि टाटा समूह के हाथ में जाने के बाद एयर इंडिया की सेवाएं बेहतर हुई होंगी, लेकिन यह मेरा भ्रम निकला।’ उन्होंने कहा कि यात्रियों से पूरा पैसा लेने के बावजूद उन्हें खराब सीट पर बैठाना अनैतिक है और यह यात्रियों के साथ एक प्रकार की धोखाधड़ी है।
साथ ही, उन्होंने एयर इंडिया प्रबंधन से पूछा कि क्या आगे किसी यात्री को ऐसी परेशानी न हो, इसके लिए कोई ठोस कदम उठाए जाएंगे या फिर यात्रियों की मजबूरी का फायदा उठाया जाता रहेगा?
सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
शिवराज सिंह चौहान की यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। कई यूजर्स ने एयर इंडिया की सेवाओं पर सवाल उठाए, जबकि कुछ ने मजाकिया अंदाज में भी प्रतिक्रियाएं दीं। अब देखना यह होगा कि एयर इंडिया प्रबंधन इस मामले पर क्या प्रतिक्रिया देता है और अपनी सेवाओं में सुधार के लिए क्या कदम उठाता है।
देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं