मेरठ: फुरकान और परवेज ने किया युवती से दुष्कर्म, पंचायत में लगाई गयी पीड़िता की इज्जत की बोली, गांव में तनाव

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में भरी पंचायत में एक दुष्कर्म पीड़िता की इज्जत की बोली लगाने का घिनौना मामला सामने आया है. मेरठ के दौराला क्षेत्र के एक गांव में मुस्लिम समुदाय के दो युवकों (फुरकान और परवेज) ने युवती के साथ दुष्कर्म कर उसकी वीडियो बना ली. इसके बाद युवती की अश्लील वीडियो उसके पति को भेजकर उसकी शादी तुड़वा दी. इस बात को लेकर दोनों पक्षों में पंचायत हुई तो आरोपी पक्ष ने पीड़ित युवती की इज्जत की बोली लगा दी. इस पर युवती के परिजनों ने आरोपी युवकों को पीट दिया. इसके बाद दोनों पक्षों में तनाव हो गया. सूचना पर पहुंचे एसपी सिटी, दौराला सीओ ने मामला शांत कराकर गांव में पीएसी तैनात कर दी है. लेकिन गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है.


Also Read: कानपुर: कुंभ को लेकर भाजपा सरकार की तारीफ साधू को पड़ी भारी, सपाई नूर बख्श और नूर अली ने बेरहमी से पीटा


ये है पूरा मामला

मेरठ जिले के दौराला थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी मुस्लिम समुदाय के फुरकान और परवेज नाम के दो युवकों ने एक साल पहले गांव की युवती से दुष्कर्म किया और उसकी अश्लील वीडियो बना ली. आरोप है कि दोनों युवक, युवती को अश्लील वीडियो व फोटो को वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करते थे. इधर, कुछ दिनों पहले युवती की शादी हो गई. आरोपी युवकों ने अश्लील वीडियो उसके पति को भेज दिया. इससे युवती की शादी टूट गई और उसका पति उसे मायके छोड़ गया. रविवार शाम युवती के परिजनों व आरोपी युवकों के परिजनों के साथ ग्राम प्रधान के आवास पर पंचायत हुई. पंचायत में भी कोई निर्णय नही हो पाया. इसके बाद सोमवार को फिर से पंचायत हुई. इस दौरान आरोपी युवकों के परिजनों ने युवती के परिजनों को ढाई लाख रुपये देने की पेशकश की. इस पर युवती के परिजन भड़क गए और उन्होंने आरोपी युवकों के साथ मारपीट कर दी. गांव में सांप्रदायिक झगड़े की सूचना पर पुलिस में हड़कंप मच गया.


Also Read: अहमदाबाद: हार्दिक पटेल को सामने देख लोग भड़के, बोले- निकलों यहाँ से, टुकड़े-टुकड़े गैंग का साथ देने वालों को सबक सिखायेंगे


एसपी सिटी और एसओ ने दोनों पक्षों को कराया शांत

मामले की सूचना मिलते ही एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह, सीओ दौराला जितेन्द्र सरगम, दौराला एसओ रितेश कुमार फोर्स के साथ पहुंचे और काफी मशक्कत करने के बाद लोगों को शांत कराया. पीड़ित युवती ने गांव निवासी फुरकान व परवेज पर जबरन दुष्कर्म करने, अश्लील वीडियो व फोटो के बल पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाते हुए दौराला थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने आरोपी युवकों को हिरासत में लिया है. लेकिन, गांव में तनाव के चलते पीएसी तैनात है. ग्रामीणों ने दोनों आरोपियों का सामाजिक बहिष्कार कर गांव से निकालने की मांग की है. घटना से सभी ग्रामीण आरोपियों के खिलाफ हैं.


Also Read: लोकसभा चुनाव: भाजपा में शामिल हुईं जया प्रदा, रामपुर से आजम खान के खिलाफ लड़ सकती हैं चुनाव


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )