जैसा कि हम सभी जानते हैं कि यूपी पुलिस के जवानों को अपनी सेहत का ध्यान रखने का सही समय नहीं मिल पाता. ऐसे में अब भदोही जिले में पुलिस कर्मियों की फिटनेस और अच्छी हो इसके मद्देनजर बैडमिंटन और वॉलीबॉल कोर्ट बनाए जा रहे हैं. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थानों में खड़े वाहनों को हटवाकर वहां व्यवस्थाएं की जा रही है. इसके साथ ही फरियादियों के लिए थानों में टीनशेड भी लगाए जाएंगे. ताकि किसी को धूप या पानी में ना बैठना पड़े.
शूरू होगी थाना परिसर में खेलकूद की प्रक्रिया
जानकारी के मुताबिक, भदोही जनपद के 5 थाने गोपीगंज, ज्ञानपुर, सुरियावा, भदोही और ऊंज में बैडमिंटन और वॉलीबॉल कोर्ट बनाया जा रहा है. इससे इन थानों में तैनात पुलिसकर्मियों को बड़ा लाभ मिलेगा. पुलिसकर्मियों की फिटनेस जहां बेहतर होगी वही थाना परिसर में खेलकूद की प्रक्रिया शुरू हो सकेगी. थाने में ही खेलकूद की गतिविधियां शुरू होने से पुलिस कर्मियों के स्वास्थ्य को बेहतर लाभ मिलेगा. पुलिसकर्मियों के लिए बैडमिंटन और वॉलीबॉल कोर्ट बनाए जा रहे हैं.
की जा रहीं फरियादियों को बैठने के लिए बेहतर व्यवस्थाएं
इसके साथ ही थानों में फरियादियों को बैठने के लिए बेहतर व्यवस्थाएं की जा रही है. उनके बैठने के लिए टीन शेड लगाए जाएंगे. साथ ही थानों में जो वाहन खड़े हैं, उनको डंपिंग यार्ड में भेजा जा रहा है. थानों में पर्याप्त जगह को खाली कराया जा रहा है. जिससे कि थाने में हर तरीके की सुविधा उपलब्ध कराई जा सके.
Also Read : मुरादाबाद: पुलिसकर्मियों की शराब पार्टी की वीडियो वायरल, SSP ने 10 सिपाहियों को किया सस्पेंड