महोबा के शहर कोतवाली इलाके में दो महीने पहले नौकरी का झांसा देकर नाबालिग किशोरी से गैंगरेप की वारदात के मामले में पुलिस की शर्मनाक करतूत ने लोगों के होश उड़ा दिए हैं। न्याय की आस लिए दर-दर भटक रही गैंगरेप पीड़िता ने एसएसआई पर उसके साथ कपड़े उतारकर गलत काम करने का दबाव बनाने का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि तीन युवकों ने तमंचे के बल पर एक किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और उससे पहले किशोरी के हाथों को सिगरेट से दागा गया। फिलहाल डीआईजी झांसी ने पीड़िता को पुलिस सुरक्षा के साथ महोबा कोतवाली भेज आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए है।
दारोगा केपी सिंह जबरन संबंध बनाने की कोशिश की
पीड़िता के मुताबिक, संतोषी ओर सविता नाम की दो महिलाओं ने ब्यूटी पार्लर में नौकरी का झांसा देकर कानपुर की रहने वाली 16 बर्षीय किशोरी को महोबा बुलाया। लेकिन महिलाओं ने तीन युवकों के हवाले कर दिया। आकाश, सुरेंद्र ओर रक्खू नाम के युवकों ने किशोरी के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। आरोपितों के चंगुल से छूटकर पीड़िता ने मामले की लिखित शिकायत महोबा कोतवाली पुलिस को दर्ज कराई।
देखें वीडियो…
Also Read : गाजियाबाद: सामूहिक दुष्कर्म के बाद कुतिया की मौत, आरोपी मो. नफीस गिरफ्तार
लेकिन किशोरी को न्याय दिलाने के बजाय महोबा कोतवाली में तैनात तत्कालीन दरोगा केपी सिंह पर भी हवस का भूत सवार हो गया। हवसी केपी सिंह ने गैंगरेप आरोपियों और देहव्यापार के कारोबारियों से साठगांठ कर किशोरी की अस्मत से खिलवाड़ करने की कोशिश की।
खाकी से जुड़ा मामला, अधिकारी बोलने को तैयार नहीं
पीड़िता का आरोप है कि उसके साथ दरोगा ने जबरन संबंघ बनाने की कोशिश की। पीड़िता रो-रो कर बताती है कि उसके साथ गैंगरेप करने वाले खुलेआम घूम रहे हैं। दरोगा ने उस पर दबाब बनाकर मामले को खत्म करा दिया और मेरे साथ खिलवाड़ करता रहा। पीड़िता को महिला थाने में रखा गया है। जहां उससे पुलिस अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं। मामला खाकी से जुड़ा होने पर इस घटना को लेकर कोई अधिकारी बोलने के लिए तैयार नहीं है।
Also Read: लव जिहाद: पहले विश्वास जीता फिर दिल…जबरन धर्मांतरण और दुष्कर्म की दर्दनाक दास्तान
पीड़िता का आरोप है कि पुलिस की निष्क्रियता के चलते गैंगरेप के आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं। दरोगा ने दबाब बनाकर मामले को खत्म करा दिया। फिलहाल मामला उजागर होने पर डीआईजी झांसी के आदेश पर पीड़िता को महिला थाने में रखा गया है। पुलिस अधिकारी पीड़िता से पूछताछ कर रहे हैं। लेकिन मामला खाकी से जुड़ा होने पर इस घटना को लेकर कोई अधिकारी बोलने के लिए तैयार नहीं है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )