फिलिस्तीन के समर्थन में खुलकर उतरीं गौहर खान, लोगों से की इजरायली चीजों के बहिष्कार की अपील

बॉलिवुड: इस समय इजराइल और फिलिस्‍तीन ने दुनिया भर का ध्यान अपनी लड़ाई की तरफ खींच रखा है। इस मामले में हर कोई अपनी अपनी राय रख रहा है। इस लिस्ट में बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी शामिल हैं। हाल ही में बिग बॉस विनर रहीं गौहर खान ने खुल कर इस बात पर अपना पक्ष रखा। उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरीज में फिलिस्‍तीन का साइड लेते हुए इजराइल की चीजों का बहिष्कार करने की अपील की है। इससे पहले नोरा फतेही और कंगना जैसी एक्ट्रेस ने इस मामले में अपनी राय रखी थी।


गौहर ने ये किया पोस्ट

जानकारी के मुताबिक, अभिनेत्री गौहर खान ने इजरायल से जुड़े कुछ प्रोडक्‍ट्स की लिस्ट जारी की है। उन्‍होंने इसके साथ लिखा है कि फिलिस्तीन का दर्द महसूस करने वाले लोग इन प्रोडक्‍ट्स का बहिष्कार करें। गौहर खान का यह पोस्‍ट अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। गौहर खान ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा है, ‘यदि आप फिलिस्तीन पर हो रहे अत्याचार के लिए दिल से दुखी हैं, तो इन चीजों का बहिष्कार करें।’


बता दें कि गौहर खान ने अपनी पोस्ट में इस्रायल बेस्ड प्रोडक्ट्स जिसमें नेस्टी, नेस्कैफे, विटेल, श्रेडीज, लॉरियल, किटकैट, एरो, लायन, क्वालिटी स्ट्रीट, मिल्कीबार, स्मार्टीज, फेलिक्स (कैट फूड) आदि को बॉयकॉट करने की सलाह दी है। और अधिक से अधिक लोगों तक इस सूची को शेयर करने को भी कहा है।


कई सितारे रख चुके अपनी बात

फिलिस्तीनी संगठन हमास और यरूशलम के बीच हिंसा ने पूरी दुनिया को चिंता में डाल दिया था। दोनों ओर से लगातार हुए हमलों से भारी तबाही का मंजर देखने को मिला था। इस भयावह मुद्दे पर कई फिल्मी सितारों समेत हॉलीवुड स्टार्स ने भी अपनी राय रखी थी। कंगना रणौत समेत गैल गैडोट, इरफान पठान, नोरा फतेही सभी ने बेबाकी से इस मुद्दे पर टिप्पणी की थी


Also Read: वैक्सीन वाली Photos पर हुई थीं ट्रोल, अब हॉट तस्वीरों से जीता फैंस के दिल, आरती सिंह बोलीं- मुझे फर्क नहीं पड़ता


Also Read: Photos: Sakshi Dwivedi ने की बोल्डनेस की सारी हदें पार, बिकिनी तस्वीरें शेयर कर बढ़ाया सोशल मीडिया का तापमान


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )