वाराणसी के सारनाथ क्षेत्र के रामलखन नगर इलाके के रहने वाले गौरव ने विश्व पुलिस एंव फायर गेम्स (World police and Fire Games) में गोल्ड मेडल जीतकर पूरी दुनिया में वाराणसी का नाम रोशन किया है। दरअसल, नीदरलैंड के रॉटरडैम शहर में 23 से 31 जुलाई के बीच इसका आयोजन हुआ था। जिसमे देश भर से पुलिसकर्मी शामिल होने आए थे। वर्ल्ड लेवल के इस आयोजन में गौरव कुमार मौर्य ने भारत के आईटीबीपी (ITBP) का नेतृत्व किया और कंबोडिया के खिलाड़ी चेंग रत्नाक को हराकर गोल्ड मेडल हासिल किया। जब उन्होंने भारत वापसी की तो स्टेशन पर ही उनका धूमधाम से स्वागत किया गया।
सिल्वर मेडल जीत चुके हैं चीन में
जानकारी के मुताबिक, गौरव ने बताया कि वर्ल्ड लेवल के इस कॉम्पटीशन में 60 देशों के करीब 600 पुलिस विभाग के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। गौरव भी इस कॉम्पटीशन में 70 किलोभार वर्ग में शामिल थे, जिसमें उन्होंने अपनी मेहनत के दम पर गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया। इससे पहले भी चीन में आयोजित विश्व पुलिस एवं फायर गेम्स प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीत चुके हैं।
पूरी दुनिया में रोशन करना चाहते हैं नाम
गौरव के इस उपलब्धि के बाद उनके घरवालों के साथ ही उनके गुरु और दोस्तों में खुशी का माहौल है। आशीष भारद्वाज ने बताया कि गौरव शुरू से ही प्रतिभावान रहे हैं। खेल में उनकी रुचि और मेहनत के कारण आज उन्हें ये मुकाम हासिल हुआ है। 2009 में पिता के निधन के बाद उनके भाई ने उन्हें खेल के लिए प्रोत्साहित किया जिसके कारण उन्हें आज ये सफलता मिली है। उनका सपना है कि वो कॉमन वेल्थ गेम में भी देश के लिए मेडल जीतकर पूरी दुनिया में भारत और वाराणसी का नाम रोशन करें।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )
















































