Home Corona गौतम बुद्ध नगर में कोरोना से बेसहारा हुए बच्चों का सहारा बनी...

गौतम बुद्ध नगर में कोरोना से बेसहारा हुए बच्चों का सहारा बनी पुलिस, शुरू की ‘आसरा’ मुहिम

उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर (Gautam Budh Nagar) जिले में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के चलते अनाथ हुए बच्चों को सहारा देने के लिए पुलिस (Police) ने ‘आसरा’ नाम की एक मुहिम (Asra Campaign) शुरू की है। पुलिस उपायुक्त (महिला सुरक्षा) वृंदा शुक्ला ने बताया कि कोविड-19 के संक्रमण की वजह से कई घरों में पति-पत्नी दोनों की मौत हो गई और उनके बच्चे बेसहारा हो गए।


पुलिस उपायुक्त वृंदा शुक्ला ने बताया कि पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के नेतृत्व में अनाथ बच्चों को सहारा देने के लिए आसरा के नाम से एक पहल शुरु की गई। अब तक चार अनाथ बच्चे हमारे पास आए हैं, जिनके माता-पिता दोनों की संक्रमण की वजह से मौत हो गई है। चारों बच्चों की स्नातक तक पढ़ाई, उनकी परवरिश का जिम्मा आसरा ने लिया है।


Also Read: UP: कोरोना महामारी के बीच कानपुर में तैनात IPS अनिल कुमार ने पेश की मिसाल, वर्दी के साथ निभा रहे डॉक्टर का फर्ज


उन्होंने ने बताया कि 15 बच्चे आसरा को ऐसे मिले हैं, जिनके माता-पिता दोनों कोविड से संक्रमित हैं। इन बच्चों को खाना-पीना तथा दवाई आदि उपलब्ध कराई जा रही है। वृंदा शुक्ला ने बताया कि आसरा मैं सहयोग के लिए गौतम बुद्ध नगर के कुछ उद्योगपति, प्रबुद्ध लोग तथा सामाजिक संगठन जुड़े हुए हैं और अलग-अलग तरह से अपनी सेवाएं दे रहे हैं।


Also Read: शामली: एक ट्वीट पर SP ने घर पहुंचाई किताब, Thank You बोलते हुए छात्रा ने कहा- आप लोग ही हैं असली Super Hero


वृंदा शुक्ला ने बताया कि कुछ लोग बच्चों की काउंसलिंग कर रहे हैं, तो कुछ लोग उनके खाने-पीने तथा दवाई में मदद कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि कुछ लोग आर्थिक सहयोग कर रहे हैं। पुलिस उपायुक्त ने जनपद के लोगों से अपील की कि अगर उन्हें कहीं पर अनाथ बच्चे मिलें, तो वह उन्हें सूचित करें।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )

Secured By miniOrange